दौसा - मोटे ब्याज के प्रलोभन में करोड़ों की ठगी के शिकार हुए लोगों की ओर से सोमवार को कलक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद आरोपित पक्ष के लोगों ने दो युवकों के साथ कलक्ट्रेट के बाहर मारपीट कर दी। इस दौरान आरोपितों ने उनका अपहरण भी करने का प्रयास किया, लेकिन युवक जैसे-तैसे भाग छूटे। इसके बाद दोनों युवकों सहित पांच जने भांकरी रोड स्थित जलदाय विभाग की प्रयोगशाला के पास स्थित पेयजल टंकी पर चढ़ गए।
चिटफंड कम्पनी के एजेंट थे युवक
टंकी पर चढऩे वाले युवक चिटफंड कम्पनी के एजेंट थे। सूचना पर मय जाप्ते के पहुंचे कोतवाल देवेन्द्र प्रतापसिंह व सदर थाना प्रभारी मुरारीलाल ने उन्हें समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वे आरोपितों की गिरफ्तारी तथा ठगी का माल बरामद नहीं होने तक टंकी पर ही चढ़े रहने पर अड़ गए। इस दौरान का वहां पहुंचे एसडीएम संतोष गोयल व सीओ राजेन्द्र त्यागी ने भी युवकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माने। इस दौरान मौके पहुंचे लालसोट विधायक किरोड़ीलाल मीणा ने उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन देकर पांचों जनों को नीचे उतरवाया।
टंकी पर चढ़ छिड़का पेट्रोल
दोपहर डेढ़ बजे ग्रामीण जैसे ही पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बाहर निकले तो चिटफंड कम्पनी के संचालकों के कुछ लोगों ने पापड़दा निवासी राजेश मीणा व धरणनवास निवासी रामप्रसाद मीना के साथ मारपीट कर दी। वो उन्हें जबरन कार में बैठाकर ले जाने लगे, लेकिन दोनों जैसे-तैसे वहां से भाग निकले। शोर होने पर आरोपित मौके से फरार हो गए। इसके बाद राजेश व रामप्रसाद अपने तीन अन्य साथी पापड़दा निवासी नारायण, मुकेश मीना व बांसखोह निवासी रामनिवास के साथ जलदाय विभाग की प्रयोगशाला के पास स्थित पेयजल टंकी पर चढ़ गए। इस दौरान उन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर टंकी से कूदकर जान देने की धमकी देना शुरू कर दिया।
टंकी की रेलिंग से लटका
सूचना पर पहुंची कोतवाली, सदर व नांगल राजावतान थाना पुलिस ने युवकों को समझाकर उतारने का प्रयास किया। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्र प्रतापसिंह टंकी पर चढऩे लगे। इसे देखकर युवकों ने उन्हें टंकी पर नहीं चढऩे की चेतावनी देते हुए कूद जाने की धमकी दी। इसके बाद भी कोतवाल नहीं रुके तो रामप्रसाद मीना ने स्वयं पर बोतल में भरा पेट्रोल छिड़क लिया। इस दौरान वह टंकी की रेलिंग से लटक भी गया।
आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज
युवकों के नीचे उतरने के बाद सदर थाना पुलिस ने उन्हें थाने ले गई। इसके बाद थानाप्रभारी मुरारीलाल मीना ने उनके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास तथा प्रशासन को परेशान करने की दृष्टि के गलत कृत्य करने का मामला दर्ज करा दिया। इसी प्रकार पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में भी गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार पीडि़तों ने कोतवाली थाने में चिटफंड कम्पनी पक्ष के लोगों की ओर से मारपीट करने की रिपोर्ट दी है।
आरोपितों को गिरफ्तार करें
ठगी के शिकार हुए लोगों की बैठक सोमवार सुबह 11 बजे सोमनाथ नगर स्थित मीन भगवान मंदिर पर लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीना की अध्यक्षता में हुई। इसमें विधायक ने कहा कि ठगी करने के मुख्य आरोपित को गत दिनों शिप्रा पथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने पूछताछ में कई अन्य लोगों के नाम उजागर किए हैं। ऐसे में अब उनकी गिरफ्तारी होने से ठगी की राशि वापस लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आरोपितों ने क्षेत्र की भोली-भाली जनता को मोटे ब्याज का प्रलोभन देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। इसके बाद सभी ग्रामीण कलक्ट्रेट पहुंच गए, जहां ग्रामीणों ने विधायक के नेतृत्व में पहले जिला कलक्टर अशफाक हुसैन व फिर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव को ज्ञापन सौंपा।