पश्चिम बंगाल में शारदा चिटफंड घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य सृंजय बोस को सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार रात उन्होंने दिल से संबंधित समस्या की शिकायत की थी। एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी।
खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए बोस ने शनिवार को अदालत से जमानत मांगी थी, लेकिन इससे इंकार करते हुए अदालत ने उन्हें पांच दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। उन्हें सरकारी एस.एस.के.एम. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल के चिकित्सक ने कहा कि रविवार रात उन्होंने दिल से संबंधित समस्या की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार सुबह भर्ती कराया गया है। तृणमूल कांग्रेस के मुखपत्र 'जागो बांग्ला' तथा बंगाली दैनिक 'संबाद प्रतिदिन' के संपादक बोस को सीबीआई ने शारदा घोटाले में प्रथम दृष्ट्या संलिप्ता को लेकर 21 नवंबर को गिरफ्तार किया था। उनपर आपराधिक षडयंत्र रचने, फंड का अनुचित इस्तेमाल तथा गलत तरीके से वित्तीय लाभ लेने का आरोप है।