बॉलीवुड हस्तियों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर उसे बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वे जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी ने दिल्ली की 70 सीटों में से 66 सीटों पर जीत दर्ज की है.
संगीतकार विशाल डडलानी खुद भी आप के समर्थक हैं. वह पार्टी की जीत का जश्न मनाने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह उनका समर्थन करने के लिए सबका धन्यवाद करते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जय हिंद.. दिल्ली जाने के लिए उड़ान में सवार हो रहा हूं.. मैं वहां जितने लोगों से मिला उन सबका धन्यवाद करता हूं.. क्या सुबह है..’’
आप के अन्य समर्थक, निर्देशक अभिनव सिन्हा भी राजधानी में जश्न में शामिल हुए.
उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘आखिरकार... मैं वहां हूं जहां जश्न मनाया जा रहा है. गौरवान्वित..’’
निर्देशक प्रीतीश नंदी ने ट्वीट किया ‘‘आप की जीत भारत के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है.’’
फिल्मकार शेखर कपूर ने इस जीत को युवाओं की जीत करार दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘भारत के युवा मतदाताओं ने देश को एक स्पष्ट संदेश दिया है. गड़बड़ करोगे तो बच नहीं पाओगे. यह हमारा देश है. हमारा भविष्य है. यह स्वीकार करने का वक्त है कि भारत के युवा मतदाता व्यक्तिगत तौर पर बहुत ज्यादा विवेकी हैं जो स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर स्पष्टता से सोचते है.’’
दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने जा रहे केजरीवाल को संबोधित करते हुए कपूर ने कहा ‘‘प्रिय अरविंद केजरीवाल अब आप के लिए यह साबित करने का वक्त है कि मतदाताओं ने जो अपार विास आपके कंधों पर रखा है आप उसके लायक हैं.’’
‘भाग मिल्खा भाग’ के अभिनेता फरहान अख्तर ने भी पार्टी को बधाई दी.
उन्होंने ट्वीट किया ‘‘दिल्ली के लोगों ने इनायत से कहा ‘पहले आप’. अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को बधाई. लोगों की आशाओं और भरोसे पर खरा उतरने का वक्त है.’’
निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने आप के आलोचकों पर ताना कसते हुए कहा ‘‘हर कोई जो यह सोचता था कि आप एक मजाक है अब उन्हें एहसास हो गया है कि मजाक उनपर बन रहा है. कहानी का सबक यह है कि मजाक से मजाक मत करना नहीं तो मजाक आपका मजाक बना देगा.’’
अभिनेत्री-निर्माता दिया मिर्जा ने नतीजों के लिए विशाल और सभी दिल्लीवासियों को मुबारकबाद दी है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरे मित्र विशाल डडलानी आज आपने और दिल्ली के लोगों ने मेरे लिए यह साबित कर दिया कि आस्था और वास्ताविकता साथ साथ चल सकती हैं.’’
दिया ने केजरीवाल के समर्पण के लिए उनकी प्रशंसा की और उनको शुभकामना दी.
टीवी होस्ट रघु राम चुनाव प्रचार के दौरान आप के लिए प्रचार कर रहे थे, उन्होंने कहा कि पिछले साल लोकसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी ने लोगों का भरोसा वापिस हासिल किया.
उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते थे कि हमें क्या करना था. हम जानते थे कि लोकसभा चुनाव के बाद, हमें दिल्ली के लोगों में फिर से विास स्थापित करना था. हम इसके प्रति जागरूक थे और इसको करने पर ध्यान केंद्रित किए हुए थे.
रितेश देशमुख ने आप को उसकी अभूतपूर्व विजय पर बधाई दी है जबकि ‘लंचबॉक्स’ के निर्देशक रितेश बत्रा ने ट्वीट किया है, ‘‘एक सुर में बोली दिल्ली.. वाह...’’