बोकारो में एक बार फिर से एक चिटफंड कंपनी द्वारा रुपया बढ़ाने का लालच देकर भारी ठगी का मामला उजागर हुआ। घपला भी छोटी-मोटी राशि का नहीं, बल्कि पूरे 10 करोड़ रुपये का। मल्टी नेशनल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, मल्टी नेशनल टूर एंड ट्रैवल्स नामक इस कंपनी ने बहुतेरे लोगों को अपने जाल में फांसकर 10 करोड़ रुपये ऐंठ लिये। कंपनी में एजेन्ट बन ठगी का शिकार हुए जिन लोगों ने जिस मो. आलम नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया था, उसी की गाड़ी पर संबंधित थाने के एक पुलिसकर्मी घूम-फिर रहे हैं। सेक्टर-4 में अपनी कंपनी का शाखा दर्शाने वाली उक्त कंपनी के सचिव तथा विभिन्न पदों की जिम्मेवारी संभालने वाले मो. आलम के खिलाफ एजेन्टों ने वर्ष 2015 में सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 169 एवं 170 के तहत मामला दर्ज कराया था।
कंपनी का मुख्यालय बोकारो में ही था। बताया जाता है कि लालच में फंसकर ठगी का शिकार हुए एजेन्टों को जब न्याय नहीं मिला तो उन्होंने एसपी वाईएस रमेश से मदद की गुहार लगायी। समस्तीपुर (बिहार) निवासी एर एजेन्ट सुरेश कुमार पोद्दार एवं अन्य ने इस संबंध में बताया कि बीते 16 फरवरी को उन्होंने एसपी से शिकायत की थी तो उन्होंने सेक्टर-4 थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। फिर 4 थाने से उन्हें मामले में छानबीन के लिए यहां बुलाया गया। बुलावे पर समस्तीपुर, सिवान, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, चंदनकियारी आदि जगहों से बड़ी संख्या में एजेन्ट यहां थाने में पहुंचे। सुरेश ने बताया कि थाने में पहुंचने पर वे लोग थाना प्रभारी का इंतजार कर ही रहे थे कि इतने में उसी थाने के एक पुलिस पदाधिकारी मो. आलम की अर्टिका कार (जेएच 09यू 0175) में सवार होकर पहुंचे। पूछने पर पुलिस वाले ने कभी गाड़ी खुद की होने तो कभी मित्र से लेकर उसमें तेल भराने की बात कही। एजेन्टों ने उस गाडी को थाने में घेरकर रोक लिया और काफी हो-हल्ला किया।
See Also: चिटफंड कंपनी के खिलाफ तीन दिन में एक भी गवाह नहीं आया गवाही देने