नई दिल्ली - स्पेक्ट्रम ऑक्शन के 7वें दिन बुधवार को बोली की रकम 96,000 करोड़ रुपये पहुंच गई। एक दिन पहले यह घटकर 92,200 करोड़ रुपये रह गई थी। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने कहा है कि अब तक 43 राउंड की बोली लग चुकी है। उसने बताया कि अब तक अस्थायी तौर पर 84 पर्सेंट स्पेक्ट्रम बोली लगाने वालों को अलॉट किए जा चुके हैं, जिनकी वैल्यू करीब 96,000 करोड़ रुपये है।
टेलिकॉम डिपार्टमेंट के स्टेटमेंट में कहा गया है कि सभी बैंड्स में बोली लग रही है। 7वें दिन भी कंपनियों ने अग्रेसिव बिडिंग की। 1800 MHz, 900 MHz और 800 MHz के लिए कंपनियां आक्रामक बोली लगा रही हैं। हालांकि अभी भी सभी बैंड्स में स्पेक्ट्रम बचे हुए हैं, जिन्हें बेचा जाना है। 900 MHz में भी स्पेक्ट्रम बचे हुए हैं। अभी टेलिकॉम कंपनियों के पास इसी बैंड में स्पेक्ट्रम हैं, जिनका लाइसेंस 2015-16 में खत्म हो रहा है। टेलिकॉम डिपार्टमेंट के स्टेटमेंट में बताया गया है कि बोली गुरुवार को भी जारी रहेगी। इससे पहले शनिवार को सरकार ने बताया था कि बोली की रकम 82,000 करोड़ रुपये के मिनिमम टारगेट को पार कर चुकी है।
स्पेक्ट्रम ऑक्शन में 8 कंपनियां शामिल हुई हैं। इसमें भारती एयरटेल और आइडिया सेल्युलर जैसे मौजूदा ऑपरेटर्स का रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ कड़ा मुकाबला चल रहा है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो जल्द ही टेलीकॉम सर्विस शुरू करने जा रही है। कंपनी के पास पहले से पूरे देश में ब्रॉडबैंड सर्विस देने का लाइसेंस है।
सूत्रों ने बताया कि 800 MHz के स्पेक्ट्रम 20 सर्किल में ऑफर किए गए थे और इनमें से 14 सर्किल में ऐक्टिविटी दिखी है। वहीं 2,100 MHz बैंड के सभी 17 सर्किल के लिए बोली लगी है। 1,800 MHz बैंड में 15 सर्किल में स्पेक्ट्रम ऑफर किए गए थे, जिनमें से 13 में बोली लगी है। सूत्रों का कहना है कि 800 MHz और 900 MHz के लिए अच्छी बोली लगी है जबकि 1,800 MHz बैंड को भी ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। वहीं 2,100 MHz बैंड में टेलिकॉम कंपनियों ने बहुत ज्यादा इंट्रेस्ट नहीं दिखाया है। टेलिकॉम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसलिए ऑक्शन पूरा होने के बाद भी सरकार इसके नतीजों की जानकारी नहीं देगी। सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी। 900 MHz, 1,800 MHz और 800 MHz बैंड में सरकार ऑक्शन के दौरान कुल 380.75 MHz स्पेक्ट्रम ऑफर कर रही है। वहीं 2,100 MHz बैंड में 5 MHz स्पेक्ट्रम देश के कुल 22 में से 17 सर्किल में ऑफर किए जा रहे हैं।