Balaghat in Chit fund company Will be against mass movement
Admin | 13 May, 2016 | 906 | 3980
बालाघाट . जिले में एक चिटफंड कम्पनी से ठगे गए निवेशकों व अभिकर्ताओं ने अपनी जमा पूंजी वापस लेने के लिए पूर्व विधायक किशोर समरिते के नेतृत्व में सड़क पर उतरकर आंदोलन की तैयारी कर ली है। उक्त कम्पनी के खिलाफ प्रशासन पहले से एफआईआर दर्ज करा चुका है।
आरोपी है कि जेएसवी कम्पनी ने सैकड़ों अभिकर्ताओं व निवेशकों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। ठगी के शिकार इन लोगों ने समरिते की उपस्थिति में स्थानीय कमला नेहरू सभागार में बैठक बैठक की और आंदोलन का निर्णय लिया। कम्पनी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए अभिकर्ता व निवेशकों ने बताया कि कपंनी ने आरबीआई और दस्तावेज की पूर्ण प्रक्रिया का झांसा देकर जिले से करोड़ों रुपए की राशि एकत्रित की।
गौरतलब हो कि निवेशकों के द्वारा जमा की गई राशि का भुगतान की निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद भी कम्पनी द्वारा राशि का भुगजान नहीं किया जा रहा है। अभिकर्ता व निवेशकों ने अपनी पूंजी जमा के रसीद व अन्य दस्तावेज भी दिखाए।
जरूरत के लिए किया था निवेश
निवेशकों ने बताया कि बेटा-बेटी की शादी, पढ़ाई, मकान निर्माण समेत अन्य जरूरत के समय राशि काम आ जाए, इसी मंशा से हजारों लाखों रुपए की राशि निवेश किया। वर्तमान में शादी का सीजन चल रहा है। लोगों को विवाह व मकान निर्माण समेत अन्य सामानों की खरीदारी के लिए राशि की जरूरत है, लेकिन कम्पनी राशि वापस नहीं कर रही है। निवेशकों को पिछले कुछ दिनों से दुव्र्यवहार और राशि देने के नाम पर आना-कानी करते हुए कंपनी कार्यालय बंद कर दिए जाने से निराशा हाथ लगी है।
20 से खिलाफत
कमला नेहरू सभागार में पीडि़त निवेशक व अभिकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए ऐलाना किया कि जेएसवी कम्पनी के खिलाफ सड़क पर उतरकर जन आंदोलन किया जाएगा। इसके लिए लांजी के पूर्व विधायक किशोर समरिते के नेतृत्व में रणनीति तैयार की गई है। कंपनी के खिलाफ बालाघाट से लेकर दिल्ली तक जन आंदोलन करने पड़ोसी महाराष्ट्र राज्य के जिला गोंदिया के भी स्थानीय निवेशकों के साथ जन आंदोलन करने की योजना बनाई गई है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
पूर्व विधायक समरिते ने कहा कि लखपति एजेंटों और कंपनियों द्वारा गरीब मजदूरों को सपना दिखाकर उनकी जमा पूंजी को निवेश कराकर धोखा दिया गया है। इस मामले में स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार और आरबीआई गर्वनर को जन आंदोलन के माध्यम से घेरा जाएगा। जिससे गरीब मजदूरों की जमा राशि वापस मिल सकें और भविष्य में चिटफंड कंपनी अपना पांव न पसार सकें। उन्होंने कहा कि 20 मई से जन आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान जिला मुख्यालय में जन सभा व रैली निकालकर राशि वापस दिलाने व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में हजारों की संख्या में अभिकर्ता व निवेशक शामिल रहेंगे।