आम आदमी पार्टी और छग अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ मिलकर 11 मार्च शुक्रवार को विधानसभा घेराव करेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पार्टी के आंदोलन में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह व सोनी सोढ़ी भी शामिल होंगी। आम आदमी पार्टी के रोहित सिंह आर्य ने बताया कि रमन सरकार के बजट 2016 में चिट फंड कंपनियों में पैसा गवां चुके प्रदेश के लाखों निवेशकों के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बजट सत्र के प्रारंभ से ही आम आदमी पार्टी यह मांग सरकार के सामने रखती आ रही है, जिस पर सरकार ने अभी तक लचर रवैया अपनाया हुआ है। इसके चलते कई परिवार आज पाई-पाई के लिए मोहताज हैं। विधानसभा घेराव का नेतृत्व करने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह और सोनी सोढ़ी भी शामिल होंगे। वे पार्टी के कार्यकर्ताओं की हौसलाफजाई करेंगे। घेराव में प्रदेश भर से आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा चिटफंड कंपनियों के निवेशक और अभिकर्ता भी बड़ी तादाद में जुटेंगे। बस्तर संभाग से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता, निवेशक और अभिकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल होंगे।
ये है मांगे
सरकार एक विशेष आयोग का गठन करे जो 3 माह के अंदर सभी चिटफंड कंपनियों की जांच करे, और 6 माह के अंदर निवेशकों की रकम वापस करे।
चिटफंड कंपनियों के अभिकर्ताओं के ऊपर अकारण पुलिस कार्यवाही बंद हो और अभिकर्ताओं को सरकार सरकारी गवाह बनाकर चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करे।
See Also: ELECTIONS 2016: असम, पश्चिम बंगाल और केरल के चुनावों पर रहेगी इन घोटालों की छाया