कोलकाता: चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ की कार्रवाई तेज हो गयी है. जांच एजेंसी ने सोमवार को एंजेल एग्रीटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया.
कोलकाता सहित राज्य में 12 जगहों पर कंपनी के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. इसके अलावा झारखंड और ओड़िशा में भी एक-एक जगह तलाशी ली गयी. सीबीआइ के 60 अधिकारियों ने यह छापेमारी अभियान चलाया. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक, एंजेल एग्रीटेक ग्रुप ऑफ कंपनीज के बाजार से अवैध तरीके से एक सौ करोड़ से ज्यादा रुपये उगाहने की शिकायत मिली थी.
इसी के मद्देनजर कोलकाता, बांकुड़ा, बीरभूम, सॉल्टलेक समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की गयी. अधिकारियों का कहना है कि कंपनी के दफ्तरों के अलावा निदेशक मंडल के सदस्य एसके नजीबुल्ला, हसीबुल हक, सुनीरमल गोस्वामी, अरिंदम पाल, बासुदेव घोष और फाल्गुनी चटर्जी के घरों में भी तलाशी ली गयी. इस दौरान कई बैंक अकाउंट के कागजात के साथ कंपनी के दस्तावेज भी जब्त किये गये. सीबीआइ अधिकारियों का अनुमान है कि राज्य के कुछ मंत्रियों के सहयोग से यह चिटफंड कंपनी अपना कारोबार चला रही थी. जांच एजेंसी संबंधित मंत्रियों से भविष्य में पूछताछ कर सकती है.
See Also: चिटफंड मामला: निवेशकों ने सीबीआई पर खड़े किए सवाल