Agitation Vampanthi leaders will, Criticism of government policies
Admin | 04 January, 2016 | 1010 | 3980
कोलकाता: आठ से राज्य भर में प्रचार अिभयान राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले वाम मोरचा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्ववाली तृणमूल सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन करेगा. इसके तहत जनवरी में कई आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गयी है.
वामपंथी नेताओं का कहना है कि आंदोलनों के माध्यम से सारधा चिटफंड कांड, औद्योगिक विकास में राज्य का पिछड़ना, चाय बागानों के श्रमिकों की मौत, किसानों की आत्महत्या जैसे मामलों का विरोध किया जायेगा.
12 जनवरी को सारधा चिटफंड के खिलाफ वामपंथी सीजीओ कांप्लेक्स स्थित सीबीआइ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान चिटफंड कांड के पीड़ितों को उनके रुपये वापस दिलाने की व्यवस्था करने व सारधा चिटफंड कांड से जुड़े लोगों को सजा देने की मांग की जायेगी. इसके पहले यानी आठ से 11 जनवरी तक राज्यभर में प्रचार अभियान चलाया जायेगा.
प्रचार अभियान के दौरान तृणमूल सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष रखा जायेगा. उपरोक्त कई मुद्दों को लेकर 16 जनवरी को वामपंथी संगठनों के मंच बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मास ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले हुगली जिले के सिंगूर से पश्चिम मेदिनीपुर के सालबनी तक पदयात्रा की जायेगी.
राज्य में कानून व्यवस्था का स्तर लगातार गिरने के खिलाफ वामपंथी दलों की ओर से 28 जनवरी को प्रत्येक जिलों के प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.