अंबिकापुर,निप्र - छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ के बैनर तले 32 कंपनियों के निवेशक व अभिकर्ताओं ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया गया और रैली निकालकर चिटफंड कंपनियों के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की। धरना आयोजन पार्टी को आम आदमी पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया। धरना-प्रदर्शन के बाद कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा गया।
धरना-प्रदर्शन में उपस्थित प्रदेश सचिव नंदकुमार निषाद, ईश्वर पटेल, वीर सिंह साहू, सरगुजा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू सहित आम आदमी पार्टी के रायपुर से पहुंचे आचार्य कृष्ण प्रपन्नाचार्य, पेंड्रा के इकबाल सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश भर में संघ की ओर से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कई वर्षों से चल रही चिटफंड और धोखाधड़ी करने वाली कंपनियों के द्वारा निवेशकों व अभिकर्ताओं का पैसा जमा कराकर छत्तीसगढ़ से अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई हैं। उक्त कंपनियों के द्वारा प्रदेश के गरीब एवं पिछड़े वर्ग के लाखों अभिकर्ताओं को रोजी-रोटी का झांसा देकर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया है। वक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि ऐसी कंपनियों की जांच के लिए न्यायिक जांच आयोग का गठन किया जाए,जो समयबद्घ सीमा में सभी वैध-अवैध चिटफंड कंपनियों की जांच करें। आयोग की ओर से निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम 2005 या अन्य जो भी हो,के तहत् कार्रवाई कर प्रदेश के सभी निवेशकों का पैसा वापस करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही निर्दोष अभिकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई बंद करने, अभिकर्ताओं को सरकारी गवाह बनाकर उनकी मदद से निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की मांग की गई है एवं चिटफंड कंपनियों के सप्रवर्तकों, भागीदार, निदेशक, प्रबंधक व कर्मचारियों को कार्रवाई के दायरे में लेने कहा गया है। वक्ताओं ने चिटफंड कंपनियों को पैर पसारने के लिए शासन स्तर से लंबे समय तक संचालन की क्लीन चिट देने पर भी सवाल उठाए। प्रदर्शन में संघ के उपाध्यक्ष शिवकुमार राजवाड़े, कमल साय मिंज, श्याम कार्तिक बघेल, शिव कुमार रजक, अशोक कुमार दुबे, रंजय कुमार सिंह, अशोक कुमार शर्मा के अलावा आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश कुमार सिंह, मनोज दुबे, साकेत त्रिपाठी, रामसेवक गोस्वामी, डॉ.दिलीप तालुकदार, हृदय नारायण सिंह, हरि प्रसाद सहित निवेशक, अभिकर्ता, संघ के सदस्य उपस्थित थे।
32 सूचीबद्घ कंपनियों पर कार्रवाई की मांग -
छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ ने ज्ञापन सौंप 32 कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है। इनमें एचबीएन डेयरी एंड अलाइड लिमिटेड, पीएसीएल इंडिया, गरिमा रियल स्टेट, एसपीएनजे, सांई प्रसाद ग्रुप, जीएन गोल्ड, जीएन डेयरी, एनआईसीएल, सांई प्रकाश ग्रुप, फृयूचर गोल्उ, बीएन गोल्उ बीएनजी ग्लोबल, आईबीएन इंडिया, विनायक होम्स, एडीवी आरोग्य धनवर्षा, संजीवनी, गुरूकृपा इंफ्रा लियलटी इंडिया, सन प्लांट एग्रो, शुभ एलाईट, जेएसबीएल, सनसाईन इंफ्रा कॉर्पोरेशन, यूबर ऐरिल लाईट रियल कॉन, रोजवेली, आईकोर, श्रीराम रियल स्टेट, मिलियन माइंस, रायल विजन केयर, भूमि डेवकॉन एंड एग्रीटेक, साइनिंग इंडिया, शुभ साई डेवकॉन इंडिया, बीकेआर इंडिया, कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज, स्टेट फास्ट इंफ्रा प्रा.लि. शामिल हैं। धरना व रैली में इन कंपनियों से जुड़े निवेशक और अभिकर्ता भी शामिल हुए।