भीलवाड़ा: वस्त्र नगरी भीलवाड़ा अब हर क्षेत्र में विकास की और अग्रसर हैं। वस्त्र नगरी के ही एक ग्रुप ने अल्पविधि में आयकर विभाग में Reliance समूह के बाद अपना नाम दर्ज करा लिया हैं।
वस्त्र नगरी पहले ट्रैक्टर कम्प्रेसर के व्यवसाय में डेढ़ दशक पूर्व एशिया में नंबर वन पर अपना नाम दर्ज कर चुकी है। भीलवाड़ा की जमीन से हीरे निकलते हैं मनो हर क्षेत्र में भीलवाड़ा देश में अपनी पहचान अलग-अलग ढंग से बनाई हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार हाल ही में समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान भीलवाड़ा के R.C.M. Group ने आय पर स्त्रोत की कटौती में 70 हजार कर्मचारी की आयकर स्त्रोत कटौती (TDS) काटा है।
कर्मचारी की संस्था के हिसाब से TDS कटौती में देश में Reliance समूह प्रथम स्थान पर है। इसके पश्च्चात दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा के R.C.M. Group का नंबर आता है जो इतनी बड़ी मात्रा में कर्मचारी की आय पर TDS कटौती कटाते हैं। R.C.M. Group में अभी हाल ही में आयकर में 4 करोड़ अग्रिम आयकर के रूप में अदा किये हैं। R.C.M. Group का कारोबार करीब 980 करोड़ रुपये हैं।