शहडोल - शहर में निवेशकों को बढ़ा चूना लगाने वाली चिटफंड कंपनी गरिमा रियल स्टेट एण्ड एलाइट का कार्यालय फिर खुल गया है। पिछले छह नवंबर को एसपी कार्यालय में इस कंपनी के खिलाफ एक दर्जन से अधिक निवेशकों ने मैच्योरिटी के नाम पर चूना लगाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। अभी तक कार्रवाई नहीं हुई जिससे निवेशक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर शिकायत के एक सप्ताह के बाद फिर से चिटफंड कंपनी का कार्यालय खोल दिया गया है। शिकायत से कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी सकते में आ गए थे और इधर-उधर लुक-छिप रहे थे, लेकिन एक बार फिर दफ्तार खोलकर बैठ गए हैं। जिन लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी उन्होंने चेतावनी दी है कि वह कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि बड़े-बड़े दावे करके पैसा जमा कराया गया और अब मैच्योरिटी में टाल-मटोल किया जा रहा है। वहीं चिटफंड कंपनी के मैनेजर राजकुमार जोधावत का कहना है कि हम आरबीआई नियमों के तहत काम कर रहे हैं।
...................................
ऐसी शिकायत आई है तो कार्रवाई की जाएगी। कंपनी से निवेशकों का पैसा वापस कराया जाएगा और कार्रवाई भी होगी।
शिव कुमार वर्मा, एडी. एसपी।
See Also: चिटफंड कंपनियों के निवेशक हुए एकजुट, कार्रवाई करने की मांग