राजनांदगांव। पांच साल में एफडी की राशि दोगुनी करने व हर माह ब्याज की रकम लौटाने का झांसा देकर ग्राहकों का पैसा जमा कराने वाली एक और कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत सामने आई है। रिद्घी-सिद्घी कॉलोनी में आफिस लगाकर शहर में ग्राहकों को स्कीम बेचने वाली एडीबी चिटफंड कंपनी के खिलाफ बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। बैगापारा में रहने वाली प्रार्थी सवाना बाई पति कार्तिक व ममता राय पति कार्तिक ने बसंतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एजेंट ने उन्हें पांच साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 50 हजार व 40 हजार रुपए जमा कराया था। जिसके बाद कुछ महिनें तक तो ब्याज की रकम समय पर दी भी गयी, लेकिन अब लंबे समय से उन्हें किसी तरह का भुगतान नहीं किया जा रहा। पीड़ित महिलाओं ने मामले की लिखित शिकायत कर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई व पैसा वापस दिलाने की मांग की है।
दबिश देकर की पूछताछ
शिकायत के बाद एएसपी शशिमोहन सिंह ने बसंतपुर थाना प्रभारी राजेश चौधरी को जांच में लगाया। उन्होंने अपनी टीम के साथ रिद्घी-सिद्घी कालोनी पहुंचकर उक्त कंपनी के दफतर में दबिश दी। जहां मौजूद मैनेजर आरती तारम व अन्य एजेंटों को बुलाकर पूछताछ की गई। प्राथमिक जांच में कंपनी के कर्मचारियों ने कोई भी पुख्ता दस्तावेज मौजूद नहीं होने की बात कही। जिसके बाद पुलिस टीम ने उन्हें सात दिनों में कंपनी के तमाम दस्तावेजों के साथ पहुंचने की बात कही गई है।
अड्डा बनीं यही कालोनी
शहर की पाश कालोनियों में शुमार रिद्धि-सिद्धि कालोनी गैरकानूनी कामों के लिए अड्डा साबित हो रही है। इसके पहले पुलिस ने वहां यालको ग्रुप के दफ्तर में कई बार छापेमारी कर कई तरह की गड़बड़ी पकड़ी। पिछले हफ्ते ही यालको ग्रुप से जुड़ी महिला डायरेक्टर को जालसाजी के मामले में जेल भेजा गया। इसके पहले कालोनी की वैधता को लेकर भी कई तरह के सवाल प्रशासन के सामने उठ चुके हैं।
शिकायत के आधार पर कंपनी के दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। सात दिन के भीतर सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने की चेतावनी भी कंपनी के जिम्मेदारों को दी गई है।
- राजेश चौधरी, टीआई बसंतपुर
See Also: चिटफंड पीड़ित फिर बोलेंगे धावा, कोलकाता में सीबीआई कार्यालय का करेंगे घेराव