जगदलपुर - छत्तीसगढ़ के कई स्थानों में चिटफंड व नाॅन बैंकिंग फर्जी कंपनियां संचालित हो रही है। इन कंपनियों ने बस्तर के लोगों को कम समय में दोगुना पैसा दिलाने का प्रलोभन देकर अनुमानित 300 करोड़ रुपए लेकर बस्तर से फरार हो गई हैं। इन कंपनियों पर कड़ी कार्रवाई करने प्रदेशव्यापी छग अभिकर्ता एवं उपभोक्ता संघ द्वारा आंदोलन किया जा रहा है।
संघ के जिलाध्यक्ष छेदीनाथ कश्यप व सचिव नरेंद्र सेठिया ने बताया कि संघ ने सीएम डॉ. रमन सिंह से मांग की है कि इन फर्जी चिटफंड कंपनियों के लिए न्यायिक जांच अायोग का गठन किया जाए। इसके अलावा समय पर सभी वैध-अवैध चिटफंड, नान बैंकिंग फर्जी कंपनियों की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई कर निवेशकों का पैसा वापस दिलाने, निर्दोष अभिकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई बंद करने, अभिकर्ताओं को सरकारी गवाह बनाने, आरोपी कंपनियों की चल-अचन संपत्ति कुर्क कर निवेशकों की डूबी हुई रकम वापस दिलाने की मांग संघ ने सीएम से की है।