90 non-banking Will soon Actions
Admin | 08 February, 2016 | 1216 | 3980
पटना: फर्जी चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की गति तेज हो गयी है. अब तक विभिन्न जिलों में 10 कंपनियों पर एफआइआर दर्ज हो चुकी है. बची हुई 90 एनबीएफसी पर जल्द ही कार्रवाई होगी. इसके लिए सभी जिलों के डीएसपी (मुख्यालय) को खासतौर से निर्देश जारी किये गये हैं.
आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) के आइजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने सभी जिलों के संबंधित डीएसपी को इसके लिए खास दिशा-निर्देश दिये हैं. एनबीएफसी के खिलाफ एफआइआर कर मामले की छानबीन करने के तौर-तरीकों को बताने के लिए इओयू ने आरबीआइ के साथ मिलकर शुक्रवार को एक कार्यशाला आयोजित की. इस दौरान सभी डीएसपी को नकली करेंसी की छानबीन और जांचने की विधि बतायी गयी. इस तरह के मामलों में कार्रवाई करने के तौर-तरीकों को भी बताया गया. इसमें शामिल तस्करों को भी जल्द दबोचने के लिए कहा गया है.
फर्जी करेंसी पर करें कार्रवाई तेज
कार्यशाला के दौरान सभी जिलों खासकर सीमावर्ती जिलों के डीएसपी को फर्जी करेंसी के खिलाफ कार्रवाई तेज करने के लिए कहा गया. इसमें शामिल तस्करों की गिरफ्तारी जल्द करने को कहा गया है. इस काम में खुफिया विभाग की भी मदद लेने के लिए कहा गया है.
शराब बननेवाले स्थानों की करें पहचान : सभी डीएसपी को कहा गया कि वे अपने-अपने जिलों में उन स्थानों की पहचान करें, जहां अवैध या वैध शराब बनती है. अवैध शराब बनाने के लिए बदनाम स्थानों पर खासतौर से नजर रखने को कहा गया है, ताकि 1 अप्रैल से शराबबंदी के बाद चोरी-छिपे किसी तरह के शराब का उत्पादन नहीं हो सके. शराबबंदी के बाद अन्य नशीले पदार्थों के उत्पादन पर भी अभी से शिकंजा कसने को कहा गया है.