7 chit fund company registered a case of cheating against Punjab Kesari
Admin | 26 April, 2016 | 908 | 3980
बालाघाट। जिले में निवेशकों को अवांछित लाभ के नाम पर बिना आरबीआई से पंजीकृत और कलेक्टर से अनुमति लिए बिना संचालित हो रही 7 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारकानाथ चौधरी द्वारा इस मामले में प्रधानमंत्री को शिकायत की गई थी। इसके बाद वरिष्ठ स्तर पर जांच के निर्देश जिला प्रशासन को प्राप्त हुए थे। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि चिटफंड कंपनियां नियमविरुद्ध काम कर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। जिसके बाद एसडीएम कामेश्वर चौबे द्वारा सात कंपनियों के खिलाफ शिकायतकर्ता द्वारकानाथ चौधरी की ओर से पुलिस में कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
इन कंपनियों पर अपराध दर्ज
कोतवाली पुलिस ने नगर के आजाद चौक स्थित डायरेक्टर सांई ग्रुप ऑफ कंपनी, डायरेक्टर एवं प्रबंधक अनमोल इंडिया कंपनी, अभिनव बिल्डिंग स्थित डायरेक्टर एवं प्रबंधक निर्मल इन्फ्राहोम कार्पोरेशन लिमिटेड, होटल कलश में स्थित डायरेक्टर एवं प्रबंधक एसपीएनजे प्रोजेक्ट एंड डेव्हलपर्स इंडिया लिमिटेड, हनुमान चौक स्थित डायरेक्टर एवं प्रबंधक वी ग्रुप ऑफ कंपनी, केशर प्लाजा स्थित डायरेक्टर एवं प्रबंधक फ्युचर गोल्ड इन्फ्राबिल्ड इंहिया लिमिटेड और रेलवे स्टेशन के पास अभिनव बिल्डिंग डायरेक्टर एवं प्रबंधक भूमि डेवकान एंड एग्रीटेक लिमिटेड कंपनी के खिलाफ प्राइज चीट्स एण्ड मनी सर्कुलेशन स्कीमस (बैंकिंग) एक्ट 1978 की धारा 4, भादवि. 1860 की धारा 420 एवं मप्र निक्षेपों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
गौरतलब हो कि विगत काफी समय से ये कंपनी अपने एजेंटों के माध्यम से गांव-गांव में अवांछित लाभ बताकर लोगों को गुमराह कर रही थी। जिनमें जिले के कई लोगों का लाखों रुपया जमा है। अब जब पुलिस ने इन कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, तो निवेशकों को अपने जमाधन को लेकर चिंता सताने लगी है।
इनका कहना हैं।
जिले में चिटफंड कंपनियों द्वारा आरबीआई के नियमों के विपरित निवेशकों से धन जमा करवाया जा रहा था। जिसकी शिकायत के बाद प्रशासनिक स्तर पर की गई जांच में इन कंपनियों का काम अवैध पाया गया है। जिसमें 7 कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है। जिसमें जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। - अभिषेक गौतम, थाना प्रभारी कोतवाली थाना