नई दिल्ली। विधान परिषद चुनाव में वोट के लिए विधायक को 50 लाख की रिश्वत देने में चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी के एमएलए रेवनाथ रेड्डी पकड़े गए हैं। टीडीपी एमएलए रेवनाथ रेड्डी को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है।
कोर्ट ने अपने आदेश में सोमवार को होने वाले तेलंगाना विधान परिषद के चुनाव (एमएलसी चुनाव) में वोट करने की इ़जाजत दे दी है।
वोटिंग करने के लिए देने थे 50 लाख
रविवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने टीडीपी के विधायक रेवनाथ रेड्डी को मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रूप से 50 लाख रुपए रिश्वत देते हुए पकड़ा था। रे़ड्डी ने यह घूस विधान परिषद के चुनाव में टीडीपी कैंडिडेट के पक्ष में वोटिंग करने के लिए दिए थे।
5 करोड़ में फाइनल हुई थी डील
एसीबी के मुताबिक रेड्डी और उनके दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने यह जाल विधायक स्टीफेंसन की शिकायत के बाद बिछाया। रेवनाथ रेड्डी और उनके साथी को पांच करोड़ में हुई डील की एडवांस पेमेंट (50 लाख) स्टीफेंसन के दोस्त को देते हुए पकड़ा गया।
भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज
एसीबी ने बताया कि बाकी की रकम वोटिंग के बाद दी जानी थी। एसीबी के डीजी एके खान ने बताया कि हमने प्रारंभिक जांच में घूस में दिए गए 50 लाख रुपए रिकवर कर लिए हैं। हमारे पास इस डील के ऑडियो-विजुअल एवीडेंस मौजूद है। विधायक रेवनाथ रेड्डी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
तेलंगाना सीएम पर लगाया फंसाने का आरोप
घूस देने के मामले में हिरासत में भेजे गए विधायक रेड्डी ने खुद को फंसाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें फर्जी तरीके से फंसाया गया है। राव ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने मुझे इसमें फंसाया है।