50 lakh With Chit fund company absconding
Admin | 21 December, 2015 | 875 | 3980
देवरिया - नगर की एक चिटफंड कंपनी सैकड़ों लोगों का 50 लाख से अधिक रुपये लेकर चंपत हो गई है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने कंपनी वर्कर और एजेंटों पर रुपये हड़पने का आरोप मढ़ा है। चार एजेंटों ने पुलिस को तहरीर देकर प्रबंधक और कंपनी के संचालक पर कार्रवाई की मांग की है।
नगर के सोहनाग मोड़ के समीप एमबीके नाम से चिटफंड कंपनी चलती थी। इससे नगर और देहात इलाके के 600 से अधिक लोग और एजेंट जुड़े थे। कुछ माह पूर्व कंपनी के वर्कर कार्यालय में ताला बंदकर फरार हो गए। एजेंटों ने के काफी प्रयास के बाद प्रबंधक और संचालक ने जमा किए गए लोगों के रुपये लौटाने के लिए कुछ दिन का समय मांगा। लेकिन निर्धारित किए गए समय पर रुपये नहीं लौटाए।
शुक्रवार को ठगी के शिकार हुए एजेंट मझौलीराज नगर जीतेंद्र चतुर्वेदी, लालबहादुर, बरहज के अश्वनी सिंह, प्रमोद कुमार, राधेश्याम मद्धेशिया कोतवाली पहुंचे और पुलिस को प्रबंधक और संचालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इनका आरोप है कि इन लोगों के तहत जुड़े करीब पचास लाख रुपये कंपनी के वर्कर हड़प लिए हैं। इस बाबत इंस्पेक्टर रामअवतार यादव ने बताया कि अभी मैं लूट की घटना में व्यस्त हूं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।