पुलिस प्रशासन चिटफंड कंपनियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने श्रीराम रियल स्टेट बिजनेस साल्युशन चिटफंड कंपनी के मैनेजर सुभाष देशमुख को मंगलवार रात भोपाल से गिरफ्तार कर बालोद लाया। इसके पहले इस मामले में बालोद थाना में धारा 420, 34 भादवि, धारा 3, 4, 5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन अधिनियम 1978 एवं धारा 10 छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 पंजीबद्ध कर कंपनी के बालोद कार्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं डायरेक्ट की तलाश की जा रही थी। लोगों से धन उगाही कर फरार चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर पर 3 सप्ताह पहले ही मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने योजना छानबीन कर उसे भोपाल से पकड़ा गया। ट्रांजिट रिमांड पर बालोद लाया गया।
इन मामले में आरोपी हो चुके है गिरफ्तार
दल्लीराजहरा थाना में सांई प्रसाद प्रापर्टी डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी, एपीजी लैंड डेवलपर्स इंडिया लिमिटेड, जेएसबी रियल इंफ्रा. इंडिया लिमिटेड, यालको सेविंग एंड क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, उन्नति ब्रिडिंग एंड रिडिंग फार्मस इंडिया लिमिटेड, उन्नति रियल स्टेट वेनचर प्राइवेट लिमिटेड, यूजर लाइट रियलकोन इंस्ट्राफक्चर लिमिटेड चिटफंड कंपनी का मामला दर्ज है। सभी मामले में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। बालोद थाना में दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड, बीएनजी ग्लोबल इंडिया लिमिटेड और श्रीराम रियल स्टेट बिजनेस साल्युशन चिटफंड कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज है। सभी मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ में फैला है चिटफंड कंपनी का जाल
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार इस चिटफंड कंपनी ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों में ब्रांच खोलकर लोगों से 50 करोड़ रुपए जमा कर लिया है। बालोद जिले में ठगी के शिकार लोगों की शिकायत के बाद कंपनी कार्यालय को सीलबंद कर दिया गया था। कंपनी के डायरेक्टर कार्रवाई के समय से फरार था, जिसके गिरफ्तारी के लिए नोएडा, दिल्ली, भोपाल के लिए पुलिस टीम रवाना किया गया था। भोपाल गए टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई। टीआई प्रेमचंद साहू ने बताया कि चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बालोद लाया गया है। जिसे पूछताछ कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। िजसके बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ितों को पैसा दिलाने की किया जा रहा प्रयास
आरोपी को पकड़ने के साथ पीड़ितों को पैसा दिलाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा कोई भी पीड़ित अपने पैसा के लिए उपभोक्ता फोरम, सिविल कोर्ट, रजिस्ट्रेशन ऑफ कंपनी और सेबी से शिकायत कर सकती है। ये एजेंसियां लोगों को पैसा देने में मदद करती है। इसके अलावा पीड़ित पक्ष जिस न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है। वहां भी लिखित में आवेदन करके न्यायालय से गुहार लगा सकते है। गायत्री सिंह, एएसपी, बालोद - सुभाष देशमुख
See Also: चिटफंड कंपनी के एमडी समेत तीन पर मुकदमा