धमतरी - चिटफंड कंपनियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एक कंपनी के अभिकर्ता पर कार्रवाई की, जिससे एक बार फिर अभिकर्ताओं में हड़कंप मच गया है।
ग्राम डोमा के टिकेशराम साहू व अन्य लोगों से कुल 27 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले सांई प्रसाद कंपनी के गुजरा निवासी अभिकर्ता शत्रुघन साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शत्रुहन साहू ने टिकेशराम को झांसे में लेकर 1 लाख 6 हजार रुपए जमा करा लिए, साथ ही शरदचंद्र ख्रिष्टी ने भी इसी अभिकर्ता के माध्यम से 22 लाख रुपए इन्वेस्ट किए। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच में अभिकर्ता को दोषी पाया और उसके खिलाफ धारा 409, 420, 120 के तहत अपराध दर्ज किया गया। सांई प्रसाद कंपनी के डायरेक्टर पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई हर्ष वर्धन बैस ने बताया कि इस अभिकर्ता ने लोगों से 27 करोड़ रुपए जमा कराए हैं। मामले की अभी और जांच कर रहे हैं, अत: कई और खुलासे होने की संभावना है। जिले में अब तक 7 चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और शिकायतों के आधार पर अब अभिकर्ताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई चल रही
ग्राहक की शिकायत पर सांई प्रसाद कंपनी के एक अभिकर्ता पर कार्रवाई की गई है। जांच जारी है, अब तक 27 करोड़ रुपए का खुलासा हुआ है। गुजरा सहित आसपास के गांवों के अनेक लोगों ने इस एजेंट के माध्यम से रकम जमा कराया है। - संतोष जैन, टीआई कोतवाली
See Also: जन धन योजना से चिटफंड पर लगेगा अंकुश : मोदी