Jamshedpur, Jharkhand - सोनारी आदर्शनगर में चिटफंड के नाम पर 25 लाख की ठगी करने के आरोपी बबलू पंडित (चिटफंड संचालक) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बबलू ने अपने सहयोगियों की मदद से 30 से अधिक लोगों से 25 लाख रुपये की ठगी की थी. इस संबंध में सोनारी थाना में 12 सितंबर को सुजीत कुमार झा के बयान पर सोनारी ग्वाला बस्ती निवासी बबलू पंडित (संचालक) सुनील पांडेय, संतोष पांडेय, डब्ल्यू पांडेय तथा बैद्यनाथ पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक पांच वर्ष पूर्व बबलू पंडित के घर पर उक्त सभी ने चिटफंड खेलना शुरू किया था. बबलू ने एक वर्ष तक राशि जमा लेने के बाद कुछ लोगों को (जिन्होंने चिटफंड उठाया) राशि लौटा दी, लेकिन अन्य को राशि नहीं दी. पैसे मांगने पर धमकी दी गयी. ये हुए थे ठगी का शिकार : प्रकाश अग्रवाल, अनीता सिन्हा, धर्मदेव प्रसाद, नवल किशोर सिंह, रमेश चंद्र सिंह, केशव दास, विप्लव कुमार सिंह, राम जतन प्रसाद, विजय घोष, अजय कुमार, संजय कुमार, संजीव कुमार, बाबू, अमित कुमार, अच्छे लाल शर्मा, सुभाष कुमार, कमलेश मंडल, विनोद कुमार, रमेश कुमार गुप्ता, रजत सेन, स्वामीनाथ, रोहित, संगीता, पिंकी, अजय कुमार, अशोक कुमार, त्रिमात्मा देवी तथा मोहित अग्रवाल.
See Also: एमपीएस चिट फंड कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार