दर्री व उरगा थाना मंे दो अलग-अलग चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुिलस ने शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। कंपनी के डायरेक्टरों ने दोनों से लगभग 27 लाख रुपए का निवेश कराया था। पुलिस ने चिंटफंड कंपनी के डायरेक्टर व अन्य के खिलाफ अपराध दर्ज कर जंाच शुरू कर दिया है।
पुलिस के अनुसार दर्री थाना में 15 ब्लांक टीपी नगर निवासी दिलीप खुंटे (38) पिता बोधईराम खुंटे की रिपोर्ट पर श्रीराम रियल स्टेट सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर सुभाष देशमुख, गोपाल मीणा, निर्मल धनेलिया, संजय व बबलू प्रजापति के खिलाफ धारा 420, 406, 120 (बी), 4,5,6 चिटफंड अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ बालोद पुलिस ने भी धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। दिलीप खुंटे को झांसे में लेकर कंपनी के लोगों ने लगभग 23 लाख रुपए का निवेश कराया था।
इसी तरह उरगा थाना के मड़वारानी ग्राम खरहरकुड़ा निवासी नागेश्वर लाल यादव (45) पिता गिरधारी यादव की रिपोर्ट पर उरगा थाना पुलिस ने दिव्यांनी प्रापर्टीज लिमिटेड के डायरेक्टर रमेश चौधरी,राघवेंद्र सिंह जादौन, प्रदीप प्रजापति व विपिन सिंह यादव के खिलाफ धारा 420, 406, 120 (बी), 4, 5, 6 चिटफंड अधिनियम के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
नागेश्वर ने भी झांसे में आकर लगभग 4 लाख रुपए का निवेश इस कंपनी में किया था। दोनों मामले की शिकायत पर पुलिस ने चिंटफंड कंपनियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दिया है। उरगा थाना में जिस कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ बालोद व धमतरी पुलिस ने भी अपराध दर्ज किया है।