रांची। करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में शामिल चार कंपनियों संकट इंवेस्टमेंट एंड मार्केटिंग लिमिटेड, मंगलम एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड, यूकोनक्स लैंड प्राजेक्ट्स लिमिटेड और जीएनटी ओवरसीज के खिलाफ छापेमारी के बाद अब इनके 19 अफसरों से रांची स्थित सीबीआइ की एसीबी ब्रांच पूछताछ करेगी।
इनमें से तीन लोग फिलहाल जेल में हैं। एजेंसी जल्द ही इन कंपनियों के अफसरों को नोटिस जारी कर बुलाएगी। उक्त कंपनियों का पूर्वी सिंहभूम के दहीगोड़ा और घाटशिला में कार्यालय था।
इनके झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 19 ठिकानों पर दो दिन पूर्व सीबीआइ ने छापेमारी की थी। इस दौरान कंपनी के दफ्तर, निदेशकों, एमडी और ब्रांच मैनेजर के ठिकानों से कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इनमें हार्ड डिस्क, शेयर आदि शामिल थे।