12-hundred months dipped 2.5 million bonus round two hundred people
Admin | 23 January, 2016 | 1008 | 3980
रायपुर. राजधानी में गुरुवार को दो और चिटफंड कंपनियों का फर्जीवाड़ा फूटा। एक कंपनी ने एक लाख में प्रतिमाह 1200 का बोनस देने का झांसा देकर कंपनी ने ढाई सौ लोगों से ढाई करोड़ से ज्यादा की ठगी की और भाग गई।
दूसरी कंपनी के संचालकों ने पांच हजार में बाइक और 55 हजार में कार देने का झांसा देकर डेढ़ सौ लोगों से एक करोड़ की ठगी कर ली। दोनों कंपनियाें के खिलाफ अलग-अलग थानों में केस दर्ज किया गया है।
तेलीबांधा पुलिस के अनुसार मंदिर हसौद निवासी पवन कुमार ने गायत्री नगर में संचालित कोलकाता की वसुंधरा रियल कॉन लिमिटेड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 2012 में कंपनी की तरफ से ऑफर दिया गया था कि पांच साल में पैसे दो गुना हो जाएंगे।
इसके साथ ही एक लाख रुपए जमा करने पर प्रति माह 1200 बोनस भी मिलेगा। कंपनी की स्कीम के झांसे में आकर उन्होंने साढ़े चार लाख जमा कर दिए। कुछ माह तक कंपनी ने बोनस भी दिए।
अप्रैल-मई 2014 में पैसा देना बंद कर दिया गया। वे कारण जानने पहुंचे तो कंपनी के दफ्तर में ताला लगा था। उसके बाद उनके सामने हकीकत आई। पवन ने संचालक के बारे में मालूमात हासिल की। पता चला कि कंपनी के सीएमडी संदीप पाउल धोखाधड़ी के मामले में कोलकाता के जेल में दिसंबर 14 से फरवरी 15 तक बंद रहे।
इतनी जानकारी होने के बाद पवन कुछ और निवेशकों के साथ कंपनी के सीएमडी से मिलने मई 2014 में कोलकाता भी गए। उसकी तरफ से आश्वासन दिया गया कि प्रॉपर्टी बेचकर वह पैसा लौटा देगा।
इसके कुछ माह बाद भी पैसा नहीं मिला तब पवन ले पुलिस और कलेक्टर से शिकायत की। इसके बाद मामला विशेष अनुसंधान सेल में जांच के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार पवन समेत 249 लोगों से 2.64 करोड़ रुपए की ठगी के मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
सदस्य बनाने के लिए कार और बाइक का ऑफर
सरसींवा के रमेश साहू के साथ दया साहू और जगन्नाथ साहू ने रोहिणीपुरम में संचालित एक चिटफंड कंपनी के लुभावने ऑफर में आकर 150 लोगों के करीब 1 करोड़ रुपए निवेश कराए। 2004-05 में कंपनी के संचालक आरोपी भाई बृजेश शुक्ला और राजेश शुक्ला ने उन्हें ग्राहक बनाने पर बाइक और कार जीतने का ऑफर दिया था।
एक एजेंट को 15 हजार रुपए के निवेश करने वाले 9 सदस्य बनाने पर एक बाइक और 55 हजार रुपए निवेश करने वाले 9 सदस्य बनाने पर एक कार गिफ्ट देने का ऑफर दिया गया था। तीनों फरियादियों ने अपने रिश्तेदारों समेत अन्य 150 लोगों के 1 करोड़ रुपए कंपनी में निवेश करा दिए। इन्हें भी एक-एक बाइक भी मिली थी।