'Operator holding out fake chit companies, small agent trapped'
Admin | 12 January, 2016 | 709 | 3980
रायपुर। फर्जी चिटफंड कंपनियों पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ नागरिक अधिकार समिति ने आज बूढ़ापारा स्थित धरनास्थल पर धरना दिया, जिसमें रायपुर समेत कई जिलों से जुटे सैकड़ों भुक्तभोगी शामिल हुए।
समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने कहा कि पुराने कानून के तहत कार्रवाई होने के कारण फर्जी कंपनियों को बचाव का पूरा मौका मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई चिटफंड कंपनियों के संचालकों को बचाया भी जा रहा है। शुभम के मुताबिक प्रशासन के बड़े-बड़े दावों के बावजूद 60 से अधिक फर्जी कंपनियों के संचालक पकड़ से बाहर हैं और पुलिस छोटे-मोटे एजेंटों को पकड़ रही है।