रायपुर - देवेंद्र नगर सेक्टर-3 में पिछले साल इंदौर की टिचफंड कंपनी एडीवी धनवर्षा (प्रॉपर्टीज) के कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने उसे सील कर दिया था। इसी कार्यालय से पुलिस को सेक्स वर्धक दवाएं भी भारी मात्रा में मिली थीं।
सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने सील खोलकर दस्तावेजों की जब्ती की है। पुलिस ने कंपनी के नाम नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया था। बता दें कि इस कंपनी की जालसाजी के शिकार हुए अधिकांश निवेशक किसान हैं, क्योंकि कंपनी इन्हें एक बार निवेश के साथ ही कृषि उपकरण देती थी। 5 साल में दोगुनी राशि होने के साथ-साथ बीज, उपकरण भी देने का भरोसा दिलाया गया था। इस कंपनी ने 10 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपए तक निवेश करने की अलग-अलग स्कीम बनाई थी। पुलिस ने छापामार कार्रवाई के दौरान एक ऑपरेटर, एक गार्ड सिर्फ 2 ही लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पुलिस कम्प्यूटर में मौजूद डाटा से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कितने लोग चिटफंड कंपनी के झासें में आए थे। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक पहले कंपनी का कार्यालय पंडरी में था, जहां से उसे देवेंद्र नगर में शिफ्ट किया गया था।
See Also: चिटफंड कंपनी वारिस ग्रुप एंड फायनेंस के जोनल मैनेजर सहित दो गिरफ्तार