Three Ways to Network Marketing Success

Three Ways to Network Marketing Success

क्या आपको कभी आश्चर्य नहीं हुआ कि केवल कुछ ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल क्यों हो पाते है | क्या आप भी उनकी तरह एक सफल नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस खड़ा करना चाहते है क्या आपका भी कोई सपना है नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ा हुआ ?


 


नीचे दिए हुए 3 तरीके पढिये इस से आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के खुद के लिए रास्ते बना सकते है |


 


#1- अपना प्रोडक्ट इस्तेमाल करें 



एक सफल नेटवर्क मर्केटर के लिए यह जरुरी है कि सबसे पहले वो खुद प्रोडक्ट को इस्तेमाल करे और उस प्रोडक्ट के प्रति उसके विचार एक सामान होने चाहिए मतलब अच्छी सोच होना जरुरी है | बहुत सारे नेटवर्क मार्केटर इस चीज़ को इग्नोर करते है, तो ये गलत है | अपने प्रोडक्ट को इस्तेमाल करे, उसको समझे इसके बिना आप नेटवर्क मार्केटिंग के इस बिज़नस में सफल नहीं हो सकते है |


 


मान लीजिये की आपने किसी प्रोडक्ट को किसी कस्टमर को दिखाया, तो समझे ले कि वो कस्टमर उस प्रोडक्ट के बारे में आपसे पूछेगा कि आपने भी इसको इस्तेमाल किया है ना ? अगर आप कहेंगे नहीं तो आपका कस्टमर समझा जायगा कि जब आप ही इसको इस्तेमाल नहीं कर रहे तो फिर में क्यों करू वो एक अच्छे प्रोडक्ट को गलत समझ लेगा और आपसे वो प्रोडक्ट नहीं लेगा |


 


आपको अपना प्रोडक्ट क्यों इस्तेमाल करना चाहिए


 


प्रोडक्ट के बारे में जानकारी बड़ेगी - किस भी बिज़नस में एक प्रोडक्ट को पहले खुद जानना जरुरी है बिना जानकारी के न तो आप प्रोडक्ट को अच्छे से समझ पाएंगे और ना ही बेच पाएंगे | किस भी प्रोडक्ट की जरुरी जानकारी खुद के इस्तेमाल से ही होती है |


 



  • कस्टमर की आपत्ति से निपटना - मान लीजिये कि किसी कस्टमर के आपसे कहा कि में जो प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहा हूँ वो आपके प्रोडक्ट से अच्छा है, अगर आपको अपने प्रोडक्ट की जानकारी नहीं होगी तो आप कैसे इसकी खूबियाँ बता पाएंगे |




  • महत्वपूर्ण पॉइंट्स - किस भी नेटवर्क  मार्केटिंग बिज़नस में पेमेंट बढने के पीछे पॉइंट्स ही काम करते है | जब प्रोडक्ट को सिर्फ खुद ही इस्तेमाल करेंगे  तो वो पॉइंट धीरे धीरे बढेंगे और जब आप इसको अच्छे स्तर पर बेचेंगे तो आपके पॉइंट्स तेज़ी से बढेंगे |




  • प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट - नेटवर्क मार्केटिंग कंपनिया अपने अच्छे डिस्ट्रीब्यूटर को अच्छा डिस्काउंट भी ऑफर करती है | ये डिस्काउंट आपके लेवल के अनुसार 50% तक हो सकता है | और अगर आप एक ही प्रोडक्ट को बार बार इस्तेमाल कर रहे है तो इसको बदल कर कोई दूसरा प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करना शुरू कीजिये | प्रोडक्ट को लम्बे समय तक खुद ही इस्तेमाल करना भी आपको नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नस में अच्छे से सफल बना सकता है |



#2 - विस्तारशील कस्टमर्स 



तीनो तरीको में से ये तरीका भी बहुत जरुरी है कि आपके कस्टमर्स विस्तार्शील हों | आएये इसके बारे में जानते है ये क्या है |



  • किसी भी यूजर को जो कि आपका प्रोडक्ट यूस कर रहा है, उसको डिस्ट्रीब्यूटर बनाना आसान है बजाये किसी दुसरे नए आदमी को इस बिज़नस में लाना और डिस्ट्रीब्यूटर बनाना |

  • आपके कस्टमर्स आपके बिज़नस को बढाने में बददगार साबित हो सकते है | क्यों कि आपके पास इतने पैसे नहीं होंगे की आप खुद ही इतना सारा सामन खरीद ले और उसको बेच कर पॉइंट्स बना ले | 



रिटेल कस्टमर्स को अपने बिज़नस का बेस कैसे बनाये 



अपने प्रोडक्ट को लोगो के लिए जरुरी बताये | क्या आप ये रोज़ करते है अगर नहीं तो रोज़ करिए | लोगो को महसूस कराईये कि ये प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर रहा हूँ बहुत ही अच्छा है | और उन्हें बताये की आप भी इसका लाभ ले सकते है | 


 


जैसे जैसे आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बताएँगे आपका कस्टमर बस बढता जायगा | आपको सभी प्रोडक्ट की लिस्ट अपने पास नहीं रखनी है, केवल वो ही जो आप इस्तेमाल करते है या फिर जो सभी में अच्छे है | उदहारण के तौर पर आप हैण्डवाश अपने पास रखे रखते है और लोगो को दिखाते समय इसको इस्तेमाल कर सकते है | 


 


नेटवर्क मार्केटिंग का एक सफल मंत्र यही है कि आपके प्रोडक्ट को बड़े स्तर पर बहुत लोगो को बेचा जाए | और ये सब आप अपने प्रोडक्ट के बारे में लोगो को बार बार बता कर बेच कर सकते है और ये आप कहीं पर भी कर सकते है | 


 


ऊपर बताये दोनों ही  आप्शन एक नेटवर्क मर्केटर के लिए बहुत ही आवश्यक है और इसी से ये तीसरा भी जुड़ा हुआ है |


#3 - अपने कस्टमर्स को ही बिज़नस में लाये 



कई लोग है जो सिर्फ लम्बे स्तर पर सिर्फ कस्टमर्स बनाने में ही व्यस्त हो जाते है और वो बिज़नस को भूल जाते है | तरीका ये है की आपको पहले कस्टमर्स बनाने है फिर उनको भी मौका देना है | उनको यही बोलना है कि में जिस बिज़नस को कर रहा हूँ आप भी उस से जुड़े और बड़े स्तर पर कमीशन कमाए | लोगो को जल्दी अमीर बनने की ललक देखि गयी है तो आप इसका भी कुछ फायदा उठा सकते है | 


 


80% लोगो के द्वारा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में आने के बाद उसे छोड़ दिया जाता  है, इसकी वजह वो बिज़नस नहीं होता इसकी वजह वोही होता है वो इसमें मेहनत नहीं कर रहा है | कुछ ही लोग नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस को अच्छे से समझ पाते है | और उनके द्वारा खुद के नियम बनाये जाते है कि कैसे सफल होना है और तभी वो सफल हो पाते है | 


 


क्या आपने 3 कदम में सफलता के बारे में सुना है, ये लोगो के द्वारा बनाये गए नियम है की उनको सिर्फ 3 कदमो में ही सफलता मिल जाए पर ऐसा संभव नहीं है | 


 


किसी बड़े आदमी ने कहा है कि "आपको अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में अच्छे से सफल होने के लिए आपके पास ऐसे लोगो की टीम होनी चाहिए जो आप पर विश्वास करे और जो अपने अच्छे विचारों से अपने और अपने नीचे वालो को आगे बढाने के लिए हमेशा तेयार रहे |"


 


अब आप देख सकते है कि ये तीन तरीके है जिनसे आप अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस में सफल हो सकते है और इनके अलावा भी आपके पास कुछ और है तो वो भी आप इस्तेमाल कर सकते है, और अच्छा होगा | इसके अलावा आप नए लोगो को भी सिखा सकते है अपने बिज़नस को बदने के लिए | 


 

  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 4435
  • Favorite
  • 22 August, 2016
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon