KBCL Office In When the commotion consumer
Admin | 02 June, 2016 | 1206 | 3980
चिटफंड कंपनी केबीसीएल के कार्यालय पर बुधवार को उपभोक्ताओं और अभिकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि उनका रुपया कंपनी में जमा है। कई दिनों से कंपनी रुपया देने में आनाकानी कर रही है। कार्यालय में मैनेजर के न मिलने पर उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई।
कानपुर रोड पर स्थित केबीसीएल ग्रुप की कम्पनी के कार्यालय पर सुबह काफी संख्या में उपभोक्ता और अभिकर्ता पहुंच गए। मौजूद कर्मचारियों से भुगतान के बारे में पूछा तो उन्होंने मैनेजर से बात करने को कहा। इस पर उपभोक्ताओं का पारा चढ़ गया और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि हर बार आने पर यही जवाब दिया जाता है। मैनेजर भी कार्यालय पर नही मिलते हैं। ऐसे में उनका जमा रुपया नही निकल पा रहा है। उपभोक्ताओं ने कर्मचारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
कंपनी के अधिकारी दीपू सिंह ने सभी कोे शांत कराया और जून के अंत तक सभी का भुगतान करने का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं ने कहा कि तय समय पर भुगतान न हुआ तो अगली बार तालाबंदी की जाएगी।