Posted by Begum Jasmin on
26 May, 2019 Views:
1021 Points:
40
Powerful Wazifa and Dua to Control Husband Anger and Make Him Love Me Begum Jasmin +91-8872564819
जल्दी पसंद की लड़की से निकाह करने की शक्तिशाली दुआ
अल्लाह ताला की खूब बड़ाई बयान कीजिए. उसके रहमान और रहीम होने का वास्ता दीजिए. और अपनी जायज़ मोहब्बत की चाहत की बहुत दिल से दुआ कीजिए. इस अमल की कोई मियाद नहीं है
• यह वजीफा आप किसी भी मुनासिब दिन और किसी भी मुनासिब वक्त पढ़ना शुरू कर सकते हैं.
• सबसे अव्वल अच्छे तरीके से वुज़ू बना लीजिये.
• कोई सी भी दुरूद-ए-पाक जो आपको याद हो तीन मर्तबा पढ़िए.
• फिर अल्लाह ताला का मुबारक नाम या वधूदु एक हज़ार बार पढ़िए.
• फिर इसमें इलाहि या अल्लाहू या रहमानू या रहीमू एक हज़ार मर्तबा पढ़िए.
• इन तीनों असमाए इलाही को एक साथ मिलाकर पढ़ना है.
• अलग अलग नहीं पढ़ना है.
• पढ़ते हुए अपने महबूब की तस्वीर बनाए रखिए.
• आखिर में फिर वही दुरूद-ए-पाक जो शुरू में पड़ी थी. फिर से तीन मर्तबा पढ़िए.
• अमल पूरा होने के बाद अल्लाह ताला से खूब अजीजी के साथ अपनी मोहब्बत से शादी की दुआ कीजिए.
जब तक आपकी चाहत आपको मिल नही जाती. आप यह वजीफा पढ़ते रहिए. इंशा अल्लाह. बहुत जल्दी आपकी मोहब्बत आप की झोली में आ जाएगी. आपको अपने महबूब का साथ हमेशा के लिए नसीब हो जाएगा. आमीन