डायरेक्ट सेलिंग :- एक वायरल युग की शुरूआत

डायरेक्ट सेलिंग :- एक वायरल युग की शुरूआत

संजीव प्रजापति की किताब 'डायरेक्ट सेलिंग- एक वायरल युग की शुरुआत' बुधवार को लांच की गई। इस किताब में उन्होंने अपने डायरेक्ट सेलिंग के अनुभव और युवाओं के लिए अन्य प्रेरक लेख दिए है। पुस्तक में सह लेखक के तौर पर विभिन्न एक्सपर्ट्स के विचार और सुझाव भी संकलित है जो इस पुस्तक को और भी महत्वपूर्ण बना देते है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक ऐसे समय में प्रकाशित हुई है जब डायरेक्ट सेलिंग सकारात्मक रूप से लाखों भारतीयों के जीवन को बदल रही है. उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ रहे आकांक्षी भारत के लिए सकारात्मकता, उत्साह तथा रचनात्मक मानसिकता जरूरी है जो हमें डायरेक्ट सेलिंग से सीखने को मिलता है। जहां लॉकडॉउन में सभी लोगों की नौकरियाँ चली गई और बेरोजगारी बढ़ी है, वहीं डायरेक्ट सेलिंग के कैरियर में अनेक संभावनाओं ने जन्म लिया। डायरेक्ट सेलिंग पुस्तक आपको वास्तविक जीवन की शिक्षा देती है और सभी लोगों को अपने जीवन में कम से कम एक बार डायरेक्ट सेलिंग को जरूर पढ़ना चाहिए। यह पुस्तक उनके लंबे डायरेक्ट सेलिंग करियर के संघर्ष और परिणाम का प्रतीक है जो तब शुरू हुआ जब वह 16 साल के थे। संजीव जी की इस नई को नोशन प्रेस हाउस इंडिया ने प्रकाशित किया है। _*Direct Selling को लेकर Launch हुई खास Book, जानिए क्यों आपको पढ़नी चाहिए | आर्यावर्त इनसाइडर मीडिया*_

  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 22
  • Share
  • 1123
  • Favorite
  • 06 January, 2021
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon