Trials to non-banking research soon: SP

Trials to non-banking research soon: SP

जामताड़ा: जिले के विभिन्न थानों में लंबित चिटफंड के मुकदमों का जल्द से जल्द अनुसंधान पूरा करें। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ¨सह ने गुरूवार को कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उक्त निर्देश दिया। बैठक में चिटफंड संबंधित मामलों की थानावार समीक्षा की गई। साथ ही मामले से संबंधित नॉन बैं¨कग कर्मियों की गिरफ्तारी तथा लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। एसपी लंबित मामलों के निष्पादन में हो रही परेशानी से भी अधिकारियों से अवगत हुए। पुलिस पदाधिकारी द्वारा एसपी से बताये गए कई समस्याओं का निष्पादन किया गया। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि नॉन बैं¨कग संबंधित मामले को गंभीरता पूर्वक लेकर अनुसंधान व गिरफ्तारी कार्य को अंजाम दें। कहा कि अपराध नियंत्रण को ले चल रहे पुलिस कार्रवाई को और गति प्रदान करें। निर्देश दिया कि अनुसंधान में यदि किसी वरीय पुलिस पदाधिकारी की सहयोग की आवश्यकता हो तो अवश्य लें। मौके पर डीएसपी जयदीप लकड़ा, एसडीपीओ पूज्य प्रकाश,पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मीकी कुमार ¨सह,जामताड़ा प्रभारी शैलेन्द्र ¨सह,मिहिजाम प्रभारी,नारायणपुर प्रभारी,करमाटांड प्रभारी,¨बदापाथर थाना प्रभारी अजय कुमार ¨सह आदि मौजूद थे।




  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1746
  • Favorite
  • 03 June, 2016
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon