आदिवासी अंचल में भोले भाले आदिवासियों को आसानी से फांस कर उनके साथ धोखाधड़ी कर ली जाती है। चिटफंड कंपनियों यहां धड़ल्ले से चलती हैं और जैसे ही रकम अदायगी का समय आता है तो भाग जाती हैं। ऐसी ही एक शिकायत पुलिस थाना कोतवाली मंडला में की गई है। जहां लोगों ने साईं प्रकाश चिटफंड कंपनी द्वारा कम समय में दोगुना रकम करने का लालच देकर जिले के बड़ी संख्या में लोगों को फांसा गया है। रकम देने का समय आया है तो उसके पहले ही कंपनी के लोग दफ्तर में ताला लगाकर काफी समय पहले ही फरार हो चुके हैं। रकम मिलती न देख साईं प्रकाश कंपनी के खिलाफ ठगी का शिकार हुए बड़ी संख्या में लोगों ने पुलिस थाना मंडला में शिकायत दर्ज कराई है।
साईं प्रकाश कंपनी के खिलाफ की शिकायत
नरेंद्र भारद्वाज बालाघाट निवासी ने बताया कि उससे भी हजारों रूपए अटके हैं। मुझ जैसे बड़ी संख्या में लोग हैं। जिनके पैसे डूब रहे हैं। बताया गया है कि साईं प्रकाश कंपनी द्वारा आरडी, एफडी के नाम पर बड़ी राशि एकत्र की गई है। जो करोड़ों में हो सकती है। जिसमें जिले के सैकड़ों युवक इस ठगी में शिकार हो सकते हैं। शिकायत करने थाने में चार दर्जन लोग पहुंचे थे। कंपनी का मुख्यालय भोपाल
एसपीएनजे ने भी की धोखाधड़ी
बताया गया है कि जिले में बेरोजगार युवकों से ठगी एक एसपीएनजे नामक कंपनी ने भी की है। इसने भी बेरोजगारों से इसी तरह रूपया लेकर रकम दोगुनी करने की बात कही थी। लेकिन करीब 7 माह से अधिक हो चुके हैं। कंपनी का पता नहीं है। एसपीएनजे कंपनी से ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि उस जैसे कई लोगों की रकम फंसी हुई है और कंपनी न जाने कहां चली गई है।
साढ़े चार साल में दोगुना करने का दिया था लालच
बताया गया है कि साईं प्रकाश कंपनी द्वारा बेरोजगार युवकों को इस तरह ठगा किया कि जो रकम वे जमा करा रहे हैं वह साढ़े चार साल में ही दोगुना हो जाएगी। जबकि रिजर्व बैंक के गाइड लाइन के अनुसार भी इतने कम समय में कोई भी बैंक दोगुना करने का दावा नहीं करते। फिर भी बेरोजगार युवक झांसे में आ जाते हैं और फिर बाद में ठगे जाने पर पुलिस की शरण में आते हैं।
-----------
साईं प्रकाश कंपनी के खिलाफ एफआईआर भोपाल में हुई है। कुछ लोग यहां के भी प्रभावित हैं। बालाघाट व अन्य स्थानों के लोग भी यहां आकर शिकायत की है। शिकायत को जांच में लिया है। - सतीष सिंह, थाना प्रभारी, मंडला