संवाद सहयोगी, बठिंडा - ज्यादा ब्याज का लालच दे कर लोगों के खून पसीने की कमाई डकार चिट फंड कंपिनयां करोड़ों की ठगी कर आए दिन भाग रही हैं लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए कथित तौर पर उनका बचाव कर रही है। बठिंडा में ऐसी आधा दर्जन से अधिक चिट फंड कंपनियों का खुलासा हुआ है जो कि लोगों के साथ करोड़ों की ठगी कर फरार हो चुकी हैं। इनमें से कुछ कंपनी संचालकों पर कार्रवाई होने के बाद कुछ को जेल भी भेजा गया,लेकिन शिकायत है कि लोगों को इंसाफ नहीं मिल पाया। शिकायत है कि ऐसी ही कुछ आरोपी कंपनियों के संचालक अब भी आजाद घूम रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर उन्हें जमानत करवाने का समय दे रही है।
मध्यमवर्गीय व देहाती लोग अधिक ठगे:
कब-कब ठगे गए रुपये:
एडीसी (विकास) को किया था नोडल अधिकारी तैनात
चिटफंड कंपनी के नाम पर हो रहे करोड़ों के घपले के बाद वित्त मंत्रालय ने पंजाब के जिला स्तर पर एडीसी (विकास) को नोडल अधिकारी तैनात कर उन्हें जिले की ऐसी चिटफंड कंपनियों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
मामलों का किया जा रहा है फालोअप:
See Also: चिटफंड कंपनी के संचालक को गिरफ्तार करके उसकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश