Police case against Congress leader Renuka Choudhary for allegedly taking bribe

Police case against Congress leader Renuka Choudhary for allegedly taking bribe

नई दिल्ली - कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद रेणुका चौधरी फंस गई हैं। एक महिला ने हैदराबाद हाई कोर्ट में अपील की थी कि रेणुका ने उनसे 1.75 करोड़ रूपए लेकर विधानसभा टिकट देने का वादा किया था।



इस शिकायत पर कोर्ट ने पुलिस को रेणुका के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।



शिकायत दर्ज कराने वाली महिला भुक्य कलावती का दावा है कि उसके पास इस बात के पर्याप्त सबूत हैं।



उनका आरोप है कि रुपए वापस मांगने पर चौधरी ने उनकी जाति के नाम पर अपशब्द कहे। रामजी की मौत हो चुकी है।



खम्मम के क्षेत्र निरीक्षक श्रीधर ने बताया कि अदालत ने जानना चाहा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। -



उधर, रेणुका ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह गंदी राजनीति का नमूना है।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 1724
  • Favorite
  • 21 March, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon