One year in Chit swindle of More than 12 cases, all UnTrace
Admin | 16 December, 2015 | 791 | 3980
![One year in Chit swindle of More than 12 cases, all UnTrace One year in Chit swindle of More than 12 cases, all UnTrace]()
जिलेमें लोगों की खून-पसीने की कमाई को ठग रही चिटफंड कंपनियों की जांच कागजों में ही दब गई है। पिछले एक साल में जिले में ऐसी कंपनियों के खिलाफ 12 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं लेकिन किसी मामले में जांच अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस कई मामलों में चालान तक नहीं पेश कर पाई। कई आरोपी जमानत ले चुके हैं।
करोड़ों के घोटालों के बाद वित्त मंत्रालय ने प्रदेश में जिला स्तर पर एडीसी (डी) को नोडल अफसर तैनात किया था। मगर अभी ऐसे किसी केस में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कार्रवाईके नाम पर खानापूर्ति :चिटफंड केसंदर्भ में पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है। ऐसे मामलों में पुलिस लोकल स्टाफ या एजेंट को ही अभियुक्त बनाती है। जबकि कंपनी का मुख्यालय बड़े शहरों में होता है, जहां कंपनी के मालिक बैठते हैं। पुलिस उन्हें अभियुक्त बनाने की बजाए कागजी खानापूर्ति करती है।
...ताे खुदकुशी ही विकल्प है
^क्राउनचिटफंड कंपनी के नाम पर मेरे साढ़े 34 लाख रुपए ठगे गए। मैंने सीएम, डिप्टी सीएम हाईकोर्ट में भी कंपलेंट दे रखी है लेकिन इंसाफ नहीं मिला। सांसद हरसिमरत से मिलना चाहता था लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया। मैं हैंडीकेप्ड हूं, कर्जदार हो चुका हूं। इंसाफ मिला तो आत्महत्या ही विकल्प है। जसविंदरसिंह, निवासी पुहली, निवेशक
^लाइवट्रेडिंग इंडिया कंपनी के नाम पर 5 लाख ठग लिए गए। कुछ आरोपी जमानत ले चुके हैं, कुछ के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश नहीं किया। लक्की,निवासी अमरपुरा बस्ती
ठगी के हाईप्रोफाइल मामले {अक्टूबर,2014 में सुजास कैपिटल कंपनी के नाम से सगे भाईयों ने निवेशकों से 2.76 करोड़ ठगे, मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज, आरोपी फरार।
{नवंबर, 2014 में लाइव ट्रेडिंग इंडिया के नाम से निवेशकों से 5 करोड़ ठगी का मामला थाना कनाल कालोनी में दर्ज हुआ। 7 आरोपी पकड़े गए, रकम रिकवर नहीं हुई।
{दिसंबर, 2014 में बिज्ज कंपनी ने निवेशकों से 8 लाख ठगे, मामला कोतवाली में दर्ज। आरोपियों का कोई पता नहीं।
{कमोडिटी ट्रेडिंग की आड़ में दो लोगों ने एससीबीसीएल कंपनी के नाम पर 16 करोड़ ठगे। सिविल लाइन थाने में केस, आरोपियों का पता नहीं।
{कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम पर 5 करोड़ 22 लाख रुपए ठगने के दो मामले थाना सिविल लाइन में दर्ज हुए, जांच जारी।
{15 जून, 2015 थाना कैनाल में जी-फारेक्स कंपनी द्वारा निवेशक से 8 लाख ठगने का मामला दर्ज हुआ। मामला अनट्रेस।
{बठिंडा निवासी अर्चना से परफेक्ट ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 6 लाख रुपए ठगे। पुलिस के पास शिकायत दर्ज, मामला अनट्रेस।
{ई-बिज्ज कंपनी के खिलाफ थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।
{क्राउन ने 34 लाख 50 हजार ठगे, थाना कैंट में केस दर्ज। एमडी जेल में, बाकी का पता नहीं।
करोड़ों के घोटालों के बाद वित्त मंत्रालय ने प्रदेश में जिला स्तर पर एडीसी (डी) को नोडल अफसर तैनात किया था। मगर अभी ऐसे किसी केस में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कार्रवाईके नाम पर खानापूर्ति :चिटफंड केसंदर्भ में पुलिस एफआईआर दर्ज कर लेती है। ऐसे मामलों में पुलिस लोकल स्टाफ या एजेंट को ही अभियुक्त बनाती है। जबकि कंपनी का मुख्यालय बड़े शहरों में होता है, जहां कंपनी के मालिक बैठते हैं। पुलिस उन्हें अभियुक्त बनाने की बजाए कागजी खानापूर्ति करती है।
...ताे खुदकुशी ही विकल्प है
^क्राउनचिटफंड कंपनी के नाम पर मेरे साढ़े 34 लाख रुपए ठगे गए। मैंने सीएम, डिप्टी सीएम हाईकोर्ट में भी कंपलेंट दे रखी है लेकिन इंसाफ नहीं मिला। सांसद हरसिमरत से मिलना चाहता था लेकिन पुलिस ने मिलने नहीं दिया। मैं हैंडीकेप्ड हूं, कर्जदार हो चुका हूं। इंसाफ मिला तो आत्महत्या ही विकल्प है। जसविंदरसिंह, निवासी पुहली, निवेशक
^लाइवट्रेडिंग इंडिया कंपनी के नाम पर 5 लाख ठग लिए गए। कुछ आरोपी जमानत ले चुके हैं, कुछ के खिलाफ पुलिस ने चालान पेश नहीं किया। लक्की,निवासी अमरपुरा बस्ती
ठगी के हाईप्रोफाइल मामले {अक्टूबर,2014 में सुजास कैपिटल कंपनी के नाम से सगे भाईयों ने निवेशकों से 2.76 करोड़ ठगे, मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज, आरोपी फरार।
{नवंबर, 2014 में लाइव ट्रेडिंग इंडिया के नाम से निवेशकों से 5 करोड़ ठगी का मामला थाना कनाल कालोनी में दर्ज हुआ। 7 आरोपी पकड़े गए, रकम रिकवर नहीं हुई।
{दिसंबर, 2014 में बिज्ज कंपनी ने निवेशकों से 8 लाख ठगे, मामला कोतवाली में दर्ज। आरोपियों का कोई पता नहीं।
{कमोडिटी ट्रेडिंग की आड़ में दो लोगों ने एससीबीसीएल कंपनी के नाम पर 16 करोड़ ठगे। सिविल लाइन थाने में केस, आरोपियों का पता नहीं।
{कमोडिटी ट्रेडिंग के नाम पर 5 करोड़ 22 लाख रुपए ठगने के दो मामले थाना सिविल लाइन में दर्ज हुए, जांच जारी।
{15 जून, 2015 थाना कैनाल में जी-फारेक्स कंपनी द्वारा निवेशक से 8 लाख ठगने का मामला दर्ज हुआ। मामला अनट्रेस।
{बठिंडा निवासी अर्चना से परफेक्ट ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर 6 लाख रुपए ठगे। पुलिस के पास शिकायत दर्ज, मामला अनट्रेस।
{ई-बिज्ज कंपनी के खिलाफ थाना कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ।
{क्राउन ने 34 लाख 50 हजार ठगे, थाना कैंट में केस दर्ज। एमडी जेल में, बाकी का पता नहीं।