India ahead in the use of Facebook and Whatsapp

India ahead in the use of Facebook and Whatsapp


सोशल नेटवर्किंग साइट्स की जब बात की जाती है तो इनमें कुछ ऐसी साइट्स के नाम आते है जिनका आज हर कोई उपयोग करता है. इन साइट्स में टॉप पर जो नाम आता है वह है "फेसबुक". जी हाँ, एक रिसर्च से यह बात सामने आई है कि भारत में फेसबुक सबसे अधिक लोकप्रिय साइट के रूप में सामने आई है. बताया जा रहा है कि करीब 51 फीसदी ऐसे उपयोगकर्ता है जो रोज फेसबुक का यूज करते है. जबकि इसके साथ ही बात की जाये सोशल मीडिया ऍप के बारे में तो यहाँ व्हाट्सप्प अपने नाम के झंडे गाड़ चूका है.



मामले जानकारी देते हुए आपको यह बता दे कि वैश्विक अनुसंधान परामर्श फर्म टीएनएस के द्वारा हाल ही में जारी की गई अपनी एक रिपोर्ट "कनेक्टेड लाईफ" में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इनके द्वारा करीब 50 देशों के करीब 60,500 इंटरनेट उपयोगकर्ताओं से बात की गई है जिसके बाद यह बात सामने आई है कि इनमे से करीब 55 फीसदी लोग प्रतिदिन व्हाट्सप्प जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है. जबकि भारत में 51 फीसदी ऐसे उपयोगकर्ता है जो फेसबुक का उपयोग करते है साथ ही 56 फीसदी ऐसे उपयोगकर्ता है जो व्हाट्सप्प जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करते है.



  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 2170
  • Favorite
  • 07 October, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon