Chit fund company CBI raids on 10 targets

Chit fund company CBI raids on 10 targets

कोलकाता। चिटफंड कंपनी मंगलदीप लैंड प्रोजेक्ट लिमिटेड के 10 ठिकानों पर गुरुवार को सीबीआई ने छापेमारी की। सुबह जांच एजेंसी की 60 सदस्यीय टीम ने कोलकाता, बैरकपुर, खड़दह व नदिया समेत कंपनी के अधिकारियों के घरों व कार्यालयों में छापा मारा और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए।



कंपनी की शुरुआत छह फरवरी 1990 में भुवनेश्वर में हुई थी। इस पर करोड़ों रुपये घोटाले के आरोप हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ओडिशा की कुल 43 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है। रियल स्टेट व्यवसाय से लेकर इस कंपनी के पास कुल 25 हजार करोड़ की संपत्ति है।



तृणमूल प्रत्याशी के घर भी छापा



कोलकाता के 26 नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी तारक चट्टोपाध्याय के शोभाबाजार स्थित घर पर भी सीबीआई ने छापेमारी की। दरअसल, रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने अनिल सामंत नामक व्यक्ति को खोजने के लिए तारक के घर तलाशी अभियान चलाया। तारक का कहना है कि अनिल 30 साल पहले उनके घर किराये पर रहते थे।


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 476
  • Favorite
  • 24 April, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon