हरदीबाजार क्षेत्र में चिटफंड कंपनी बीएन गोल्ड द्वारा एक व्यक्ति से ढाई लाख की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर समेत 5 लोगाें के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया।
हरदीबाजार चौकी अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाठ निवासी सुमन कुमार कैवर्त (35) पिता रामगोपाल बीएन गोल्ड कंपनी में रकम निवेश करने पर अधिक ब्याज मिलने के झांसे में आकर धोखाधड़ी का शिकार हो गया। उसने वर्ष 2010 में कंपनी में 2 लाख 56 हजार जमा किया था। 5 वर्ष बाद भी उसे न तो रकम वापस मिली और न ही कोई ब्याज मिला। रकम के लिए उसके द्वारा कंपनी के अधिकारियों व एजेंटों से संपर्क किया गया तो व घुमाते रहे। बाद में कंपनी ही फरार हो गई। सुमन कुमार ने हरदीबाजार चौकी में पहुंचकर कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर गुरविंदर सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ धारा 420, 34 भादवि (एक राय होकर धोखाधड़ी) समेत मनी सर्कल क धारा 4, 5, 6 निपेक्षकाें के हितों का संरक्षण की धारा 10 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया।
जमीनमें निवेश का झांसा
सुमन कुमार के मुताबिक बीएन गोल्ड कंपनी के डायरेक्टर समेत अन्य लोगों ने कंपनी के गोल्ड स्टेट, एलटीडी व बीएनजी ग्लोबल स्कीम बताई थी। जिनके जरिए निवेश की गई राशि जमीन खरीदी, भवन निर्माण व डेली निड्स फ्रुट्स में लगाने पर ज्यादा आमदनी से अधिक ब्याज मिलने का झांसा दिया गया था।
See Also: साहब, मेहनत का पैसा है, वापस दिला दो