Police chit fund companies of any hook, all launched investigations against

Police chit fund companies of any hook, all launched investigations against

दुर्ग, छत्तीसगढ़ भिलाई के नेहरू नगर में सप्‍ताहभर पहले यश ग्रुफ नामक चिटफंड कंपनी द्वारा 200 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने का खुलासा हुआ था. इसके बाद से हरकत में आई पुलिस ने जिलेभर की सभी चिटफंड कंपनियों की जांच शुरू कर दी है.



इस कार्य के लिए क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम को विशेष रूप से निगरानी करने के लिए लगाया गया है, जो चिटफंड कंपनियों के ऑफिसों में दबिश देकर कागजातों व निवेशकों की जानकारी जुटा रही है.



दो दिनों पूर्व जेवरा पुलिस ने पेट्रोन मिनरल एंड लिमिटेड नाम के चिटफंड कंपनी के संचालक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पैसा दोगुना करने के नाम पर बीएसपी कर्मी से 28 लाख की ठगी की थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. शहर में इस तरह से सैकड़ों कंपनियां संचालित हो रही हैं जो रिटायर्ड बीएसपी कर्मियों को अपने झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर रही है.



पुलिस की मानें तो शहर के साथ ही अब ग्रामीण इलाकों के थाना प्रभारियों को भी चिटफंड कंपनियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं और शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा है. ग्रामीण इलाकों की बात की जाए तो गांवों में भी चिटफंड कंपनी के संचालक पहुंचकर लोगों से बीसी के जरिए मोटी रकम ऐंठ रहे हैं.



See Also: गुपचुप चल रहा था मकदूमपुर चौकी का अपना मिशन


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 541
  • Favorite
  • 31 August, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon