Chitfund: ED tightened screws, Rose Valley officer Seema Singh questioned
Admin | 19 December, 2015 | 836 | 3980
कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने करोड़ों रुपये के घोटाले में चिटफंड कंपनी रोजवैली पर शिकंजा कस दिया है. जांच एजेंसी के अधिकारियों ने गुरुवार को कंपनी की निदेशक सह एचआर हेड (कार्मिक विभाग प्रमुख) सीमा सिंह से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार, रोजवैली मामले की जांच में पता चला कि सीमा कंपनी के प्रमुख गौतम कुंडू के काफी करीबी स्टाफ में शामिल थीं. इसके कारण कंपनी के आर्थिक लेन-देन की उन्हें जानकारी होती थी. इसी के मद्देनजर इडी ने सीमा को पूछताछ के लिए बुलाया था. गुरुवार सुबह 10.15 बजे के करीब सीमा सिंह इडी के सॉल्टलेक स्थित दफ्तर पहुंचीं. उनसे लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गयी. जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सीमा सिंह से पूछा गया कि वह कंपनी में एचआर प्रमुख के पद पर कार्यरत थीं, लिहाजा किन-किन लोगों को अवैध तरीके से रुपये दिये जाते थे. कंपनी के प्रमुख गौतम कुंडू के कहने पर जो लोग रुपये लेते थे उनके नाम क्या हैं.
कुल कितने रुपये इस तरह से बांटे गये. रुपये लेने को लेकर जो वाउचर पर वह हस्ताक्षर करते थे, वह कहां है. कंपनी का किन-किन बैंकों में अकाउंट है, इनमें से और कितने अकाउंट है जहां तक इडी नहीं पहुंच सकी है. इडी सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कुछ सवालों के जवाब सीमा से उन्हें मिले हैं. कुछ कागजात वह जमा दे गयी हैं, लेकिन इस मामले में जो जांच अधिकारी हैं, गुरुवार को उनकी गैरमौजूदगी के कारण फिर से एक बार सीमा को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.