सोनीपत: चिटफंड मामले में ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। सेक्टर- 23 के धरनास्थल पर अन्य पीड़ितों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया। परिजनों ने ठगी से पीड़ित व्यक्ति की मौत का आरोप पुलिस प्रशासन पर लगाते हुए कहा कि ठगी करने वाली महिला आरोपियों के खिलाफ उन्होंने कई बार पुलिस सहित सीएम ¨वडो में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से तनाव में चले गए।
चिट फंड मामले में पिछले 139 दिनों से सेक्टर -23 में सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। अवकाश प्राप्त सूबेदार धर्मबीर भी चिटफंड मामले में पीड़ित थे। धरना पर बैठे पीड़ितों ने बताया कि समय रहते न्याय न मिलने की वजह से सूबेदार धर्मबीर की मानसिक तनाव के चलते तबीयत खराब चल रही थी। बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई। पीड़ितों ने कहा कि चिटफंड मामले में आरोपी महिलाएं बाहर घूम रही है। पीड़ित सड़क पर आ चुके हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ितों ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।
इस मौके पर रमेश, ईश्वर, मनोज, अजीत सिंह, जयपाल, नरेंद्र मलिक, अनिल, अशोक, रजनी, सुनीता, अन्नु, मनीषा, लक्ष्मी, कमला, सरोज उपस्थित थे।
See Also: मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी बना करोड़ों ठगने वाला गिरफ्तार