बालोद - दल्लीराजहरा पुलिस ने रविवार देर रात यूजर लाइट रियलकोन इंस्ट्राफक्चर लिमिटेड के सीएमडी आरोपी विपलव कुमार डे को कोहिमा नागालैंड से गिरफ्तार किया। दल्ली थाने में आरोपी के खिलाफ ग्राहकों से चिटफंड के तहत खाता खुलवाने व पैसे के हेराफेरी का मामला दर्ज है। पुलिस कई माह से कंपनी के सीएमडी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को कोर्ट में सीजेएम के समक्ष पेश किया, यहां से दो दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
See Also: फर्जी चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच सुस्त, सिर्फ छह केस दर्ज