Dhamtari, Chhattisgarh - शहर में संचालित होने वाली एक चिटफंड कंपनी के खिलाफ जमाकर्ताओं ने शिकायत की है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़ितों को बुलाकर उनसे पूछताछ व दस्तावेज इकट्ठा किया जा रहा है।
दंतेवाड़ा समेत विभिन्न जिलों के पीड़ित लोग पिछले दिनों सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर बीएनपी इंडिया डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ जमाकर्ताओं के लाखों रुपए जमाकर फरार होने की शिकायत की। कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर कर गिरफ्तार करने की मांग की। जमाकर्ताओं की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रविवार को शिकायतकर्ताओं को थाना बुलाया गया। उनसे पूछताछ कर रुपए जमा करने के बदले कंपनी द्वारा दिए गए दस्तावेजों की जांच की गई। सुबह से दोपहर तक शिकायतकर्ता महिला, पुरुषों और युवतियों की भीड़ थाना के पास लगी रही। शिकायतकर्ता बचेली निवासी धीरजमनी का कहना है कि उनका 12 लाख रुपए जमा है। दंतेवाड़ा निवासी सुशीला पुनेम का 6 लाख रुपए और पार्वती दुग्गा ने बताया कि उनका भी लाखों रुपए जमा है। यह रुपए धमतरी के सीनियर एजेंटों के माध्यम से कंपनी में जमा कराया गया है। इसी तरह प्रदेश के कई जिलों के भोले-भाले लोगों का लाखों रुपए जमा है, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई को जमा की है। शिकायतकर्ताओं ने फरार कंपनी के डायरेक्टर पर एफआईआर कर उसकी गिरफ्तारी के बाद शासन से रुपए दिलाने की मांग की है। यदि जमा राशि उन्हें नहीं मिलती, तो कई परिवार बिखर सकता है। सिटी कोतवाली प्रभारी राजकुमार सोरी ने बताया कि सिटी चिटफंड कंपनी बीएनपी इंडिया डेवलपर्स इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड के खिलाफ लोगों ने शिकायत की है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू हो गई है। रविवार को शिकायतकर्ताओं को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
See Also: सारधा चिट फंड कांड : मित्रा की जमानत के खिलाफ हाईकोर्ट जायेगी सीबीआई