Anywhere you are not hiring someone money for job

Anywhere you are not hiring someone money for job

जयपुर: जयपुर के गांधीनगर थाना इलाके में एक आरोपी ने एक बेरोजगार युवक को पुलिस विभाग में सिपाही के पद नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 हजार नकद और 2 लाख 90 हजार का चैक ले लिया काफी दिनों तक जब पीडि़त को नौकरी नहीं लगवाया गया तो पीड़ित थाने पहुंच कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया



दयाशंकर शिक्षा सागर कॉलोनी, सांगानेर ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया कि उसने राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा पास कर ली शारीरिक परीक्षण होना बाकी रहा गया, जिसके लिए वह रोजना सेन्ट्रल पार्क में दौड़ का अभ्यास किया करता था इस दौरान पिछले महिने पहले उसकी मुलाकात लोकेन्द्र सिंह से हुई लोकेन्द्र ने अपने आप को पत्रकार बता युवक को बातों में फंसाया और पुलिस विभाग में ऊँची पहचान की बात कही



पीड़ित उसकी बातों में आ गया और नौकरी पाने की लालसा के चलते पीड़ित ने 50 हजार रुपए नकद और करीब 2 लाख 90 हजार का चैक दे दिए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसका काम नहीं हुआ तो पीड़ित उसके घर, पिंकसिटी प्रेस क्लब सहित अन्य ठिकानों पर चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया तो थक हार के उसने थाने पहुंच कर अभियुक्त के खिलाफ नामदज मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गयी है


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 470
  • Favorite
  • 03 July, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon