Agents made chit fund King, he took her submerged

Agents made chit fund King, he took her submerged

जमशेदपुर: राज कॉम के मालिक कमल सिंह ने एजेंटों को लालच देकर ही चिटफंड का अपना साम्राज्य खड़ा किया, वहीं उनके कारण ही उसका यह साम्राजय डूबा भी. पुलिस रिमांड के दौरान कंपनी के मालिक कमल कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह एजेंट को लालच देकर ग्राहक खोजवाता था.



एक करोड़ रुपये जमा कराने वाले एजेंट को एक कार और 20 लाख जमा कराने वाले एजेंट को एक बाइक गिफ्ट देता था. इसके अलावा एजेंट को कमीशन भी देता था.



एक लाख रुपये जमा करने पर एजेंट को हाथोंहाथ पांच हजार रुपये कमीशन देता था. इससे लोभ में आकर लोग जुड़ते चले गये. जादूगोड़ा की राज कॉम नेटवर्क कंपनी में वर्ष 2012-13 में निवेश करने वालों की मोटी रकम डूबी है. जबकि 2011 के कुछ निवेशकों को नुकसान हुआ है. 2008 से 11 तक निवेश करने वाले लोगों को कोई नुकसान नहीं हुआ है.



यह भी देखें: राजकॉम के कार्यालय में अब चल रहा बैंक, निवेशकों के दस्तावेज गायब


  • 0 like
  • 0 Dislike
  • 0
  • Share
  • 453
  • Favorite
  • 24 April, 2015
Previous Next
feedback1

Coming Soon

DOWNLOAD MLM DIARY APP

appsicon