रांची। झारखंड के करीब 30 हजार निवेशकों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाकर चिटफंड कंपनी फरार हो गई। कंपनी ने निवेश के पैसों को होटल, पेयजल प्लांट, रियल इस्टेट, पीवीसी पाइप फैक्ट्री, बकरी पालन आदि क्षेत्रों में लगाने और उसके शेयर को निवेशकों में बांटने और रोजगार देने का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी कर ली।
अपनी गाढ़ी कमाई डूबने से बौखलाए निवेशकों ने रांची के डेलीमार्केट थाना में चिटफंड कंपनी कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पदाधिकारियों के खिलाफ 80 करोड़ की ठगी की लिखित शिकायत की है। पीड़ित निवेशक जावेद अख्तर की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी के अब्दुल रहमान, जयंत कुमार जेठी, शमशाद आलम व मुहम्मद इब्राहिम को आरोपी बनाया गया है। चारों आरोपियों ने 21 मई, 2009 को डेलीमार्केट क्षेत्र के आत्माराम भवन बिल्डिंग के तीसरे तल्ले पर इस चिटफंड कंपनी की शुरुआत की थी।
See Also: एक और चिटफंड कंपनी में ताला